विस्तार
अमेजन इंक के नाम एक बेहद खराब रिकॉर्ड जुड़ गया है। अमेजन बाजार एक ट्रिलियन डॉलर खोने वाली दुनिया की पहली सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी बन गई है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती मुद्रास्फीति, सख्त मौद्रिक नीतियों और निराशाजनक कमाई के संयोजन ने इस साल कंपनी के शेयरों में ऐतिहासिक बिकवाली शुरू कर दी है। बुधवार को ई-कॉमर्स और क्लाउड सेवा कंपनी के शेयरों में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे इसका बाजार मूल्य जुलाई 2021 में 1.88 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर से गिरकर लगभग 879 बिलियन डॉलर हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट को भी नवंबर 2021 के मुकाबले 889 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। इस दौड़ में विंडोज सॉफ्टवेयर निर्माता अमेजन के पीछे चल रहा है।
Trending Videos
पांच अमेरिकी टेक फर्मों को 4 ट्रिलियन का नुकसान
राजस्व के लिहाज से शीर्ष पांच अमेरिकी टेक फर्मों को इस साल अपने बाजार मूल्य से 4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदी की आशंका ने टेक सेक्टर में धारणा को और कमजोर कर दिया है। इस पूरे वर्ष के दौरान निवेशक टेक और वृद्धि क्षेत्रों के स्टॉक को डंप करते रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर होने के नाते अमेजन ई-कॉमर्स क्षेत्र में तेज मंदी को थामने के लिए काफी निवेश किया था।
जेफ बेजोस की संपत्ति में लगभग 83 अरब डॉलर की कमी
ब्लूमबर्ग ने बताया कि धीमी बिक्री, बढ़ती लागत और ब्याज दरों में उछाल के बीच इसके शेयरों में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल की शुरुआत के बाद से सह-संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति में लगभग 83 अरब डॉलर की गिरावट के साथ कुल 109 अरब डॉलर की कमी आई है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए कर्मचारी हायरिंग को रोक दिया।
अमेजन ने दो साल पहले टेक शेयरों का बहुत बुरा दौर देखा। आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए खरीदारों ने अपने खर्च को कम कर दिया। अमेजन ने पिछले महीने कंपनी के इतिहास में तिमाही के लिए सबसे धीमी राजस्व वृद्धि दर्ज की। इसने पहली बार कंपनी का बाजार मूल्य एक ट्रिलियन से नीचे चला गया।