पिछले दो सत्रों में मजबूत उछाल के बाद भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 53,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.8 फीसदी घटकर 68,938 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले दो सत्रों में, सोने की कीमतें 1,300 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गई थीं, जबकि चांदी 2,100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी थी।
वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम
वैश्विक बाजारों में कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते सोने की कीमतें 2,000 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख स्तर के ऊपर रहीं। हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 2,002.12 डॉलर प्रति औंस पर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी बढ़कर 27.82 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 958.33 डॉलर हो गया।
डॉलर सूचकांक में लगातार 6वें सत्र में गिरावट आई और यह करीब दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। मालूम हो कि कमजोर अमेरिकी डॉलर सोने को अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए कम महंगा बनाता है।
स्वर्ण व्यापारियों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत रुख के लिए फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक के मिनट्स का इंतजार होगा। आज मिनट जारी किए जा सकते हैं।
इस साल भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में लगभग 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो वैश्विक दरों में तेजी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को दर्शाता है। कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा अर्थव्यवस्था के लिए समर्थन और हेवेन मांग में तेजी के चलते सोने की कीमतें बढ़ीं। सात अगस्त को भारतीय बाजारों में सोना 56,191 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।