प्रशासन ने काटे चालान, व्यापारियों ने बताया उत्पीड़न
लोहाघाट (चंपावत)। प्रशासन और नगर पंचायत ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र में नालियों के ऊपर अतिक्रमण, पॉलीथिन और गंदगी को लेकर चालान काटे। इसपर खड़ी बाजार के व्यापारियों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर एतराज जताते हुए प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया। वहीं गंदगी पर बिफरी तहसीलदार ने अधिशासी अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है।
बुधवार को तहसीलदार नीलू चावला और अधिशासी अधिकारी कमल कुमार के नेतृत्व में प्रशासन और नगर पंचायत की टीम ने अभियान चला 12 व्यापारियों का चालान कर 8400 रुपये का अर्थदंड वसूला। व्यापारियों ने इसे तानाशाही रवैया बताते हुए एसडीएम के जरिए डीएम को ज्ञापन भेजकर बृहस्पतिवार को लोहाघाट बाजार बंद करने का एलान किया। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय, कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, महामंत्री दीपक जोशी, गोविंद वर्मा, भूपाल मेहता, विवेक ओली आदि शामिल थे।
नियमानुसार की गई कार्रवाई
डीएम के आदेश पर प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई की है। पूर्व में भी नालियों के ऊपर और बाहर सामान नहीं लगाने, दुकानों के आगे कूड़ेदान रखने और पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई थी। इसके बाद भी व्यापारियों ने नालियों के ऊपर और बाहर तक सामान लगाया था।
- नीलू चावला, तहसीलदार, लोहाघाट।
बनबसा में पॉलिथीन पर 60 हजार का जुर्माना
बनबसा (चंपावत)। प्रशासन की टीम ने मंगलवार देर शाम एसडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल के नेतृत्व में मुख्य बाजार, मीनाबाजार, चंद मार्केट एवं बस अड्डे स्थित एक दर्जन प्रतिष्ठानों और गोदामों से करीब 2.45 क्विंटल पॉलिथीन, थर्माकोल निर्मित गिलास, प्लेटें आदि जब्त की।
नगर पंचायत के प्रभारी ईओ नौनी राम ने बताया कि उक्त प्रतिष्ठान स्वामियों का चालान कर 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।