न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Wed, 08 Jun 2022 05:18 PM IST
विस्तार
धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में वाराणसी कमिश्नरेट की साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज किया। साइबर सेल के अनुसार ट्विटर पर फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी का नाम शब्बीर है, जिसके ट्विटर हैंडल को खंगालते हुए मुकदमा दर्ज किया गया।
कैंट इंस्पेक्टर प्रभुकांत के अनुसार साइबर सेल के उप निरीक्षक शांतनु सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस तरह के ट्वीट से धार्मिक भावनाएं आहत करने और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई। आरोपी के बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। ट्विटर हैंडल को खंगाला जा रहा है, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।