गोंडा के मसकनवा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक में खराबी आ जाने के कारण स्टेशन पर खडी ट्रेन।
- फोटो : GONDA
मसकनवा (गोंडा)। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास अप लाइन की पटरी चटकने से गुरुवार को ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। सुबह लगभग 6 बजकर 55 मिनट पर मसकनवा रेलवे स्टेशन के पश्चिम यार्ड के पास रेलवे ट्रैक में क्रैक आने की सूचना मिली। इसकी सूचना तुरंत ही स्टेशन मास्टर को दी गई। जिससे बरौनी ग्वालियर ट्रेन को मसकनवा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। वहीं गोरखपुर से आ रही इंटरसिंटी एक्सप्रेस को भी रोका गया। बाद में ट्रैक के ठीक हो जाने के बाद दोनो ट्रेनों को रवाना किया गया।
गुरुवार की सुबह मसकनवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर अचानक सिग्नल रेड होने से ट्रैक को चेक किया गया तो पता चला कि अप लाइन की ट्रैक में क्रैक है। गोरखपुर की ओर से आ रही बरौनी-ग्वालियर को रोककर इंजीनियरिंग टीम को सूचना दी गई। ट्रैक ठीक होने के बाद लगभग 1 घंटा 40 मिनट बाद बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को रवाना किया गया। वहीं गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को 30 मिनट तक रोकना पड़ा।
स्टेशन अधीक्षक पीपी वर्मा ने बताया की ट्रैक में गड़बड़ी की वजह से सिंग्नल लाल हो गया। सूचना मिलने पर सिगनल विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर मरम्मत का कार्य शुरू किया। ट्रेनों को कासन के माध्यम से 30 किमी के स्पीड से चलाया गया। सहायक मंडलीय अभियंता विवेक नंदन ने बताया की रेल लाइन काफी पुरानी हो गयी है। रिन्यूवल के लिये टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।