एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 340 रुपये बढ़कर 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में कीमती धातु 53,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की बात करें, तो यह 1,306 रुपये बढ़कर 69,820 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका दाम 68,514 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, 'दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 340 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।'
इसलिए बढ़ी कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1,954 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी 26.81 डॉलर प्रति औंस के मामूली लाभ के साथ कारोबार कर रही थी। पटेल ने कहा कि, 'वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में सोमवार को वृद्धि दर्ज की गई।'
वायदा बाजार में इतना रहा सोने का दाम
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 249 रुपये की तेजी के साथ 52,476 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्तूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 249 रुपये यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 52,476 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,503 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण सोना कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 1,961.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।
वायदा बाजार में इतनी बढ़ी चांदी की कीमत
कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 1,235 रुपये की तेजी के साथ 68,406 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,235 रुपये अथवा 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 68,406 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जिसमें 10,595 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 2.77 फीसदी की तेजी के साथ 26.99 डॉलर प्रति औंस हो गई।