Hindi News
›
World
›
US Deputy Secretary Shannon Statement Women’s Role Crucial for Rapid and Sustainable Development in India
{"_id":"63d34487b4ac9b16320f8b72","slug":"wendy-sherman-says-women-critical-for-sustainable-growth-smriti-irani-on-pm-modi-agenda-women-led-development-2023-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shatter Summit: भारत और हर जगह तेज, टिकाऊ विकास के लिए महिलाओं की भूमिका अहम, यूएस की उप सचिव शरमन का बयान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Shatter Summit: भारत और हर जगह तेज, टिकाऊ विकास के लिए महिलाओं की भूमिका अहम, यूएस की उप सचिव शरमन का बयान
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: गुलाम अहमद
Updated Fri, 27 Jan 2023 09:50 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अमेरिका की उप-विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने कहा कि कोविड महामारी से पहले, एक अध्ययन में अनुमान लगाया गया था कि लैंगिक समानता 2025 तक भारत की जीडीपी में 770 बिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान कर सकती है। कल्पना कीजिए कि अगर ऐसा संभव होता है तो आने वाले दिनों में भारत में हर कोई बड़ा निवेश करना चाहेगा।
यूएस-इंडिया एलायंस के महिला आर्थिक सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिका की उप-विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने कहा कि अमेरिका भारत और दक्षिण एशिया में महिला उद्यमियों को 21वीं सदी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए जरूरी डिजिटल स्किल से लैस करने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि महिलाएं न केवल भारत में बल्कि हर जगह तेजी से और सतत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
शेरमन ने कहा कि कोविड महामारी से पहले, एक अध्ययन में अनुमान लगाया गया था कि लैंगिक समानता 2025 तक भारत की जीडीपी में 770 बिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान कर सकती है। कल्पना कीजिए कि अगर ऐसा संभव होता है तो आने वाले दिनों में भारत में हर कोई बड़ा निवेश करना चाहेगा।
महिलाओं के मुद्दे मोदी सरकार के मुख्य एजेंडे में शामिल
वहीं, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ऑनलाइन माध्यम से इस सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं के मुद्दे को केंद्र में रखा है। हमने महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की है। एक बड़ी आबादी को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को नकद राशि दी जा रही है।
पीएम मोदी के महिलाओं के नेतृत्व विकास के एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए ईरानी ने कहा कि यहां हम सभी के लिए जश्न मनाने का कारण है, क्योंकि भारत जी20 की अध्यक्षता में सबसे आगे है। मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के नेतृत्व विकास को मुख्य एजेंडे में शामिल किया है।
बाइडन-हैरिस प्रशासन के लिए महिला आर्थिक सशक्तिकरण अहम मुद्दा
वहीं, यूएस-इंडिया एलायंस शैटर समिट को संबोधिक करते हुए व्हाइट हाउस की स्टाफ सेक्रेटरी नीरा टंडन ने कहा कि बाइडन और हैरिस प्रशासन के लिए महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण महत्वपूर्ण मुद्दा है। नीरा टंडन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार भी हैं। 50 वर्षीय टंडन ने प्रतिष्ठित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम समझते हैं कि यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि महिलाएं अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच रही हैं। यह महत्वपूर्ण है कि आर्थिक स्थिरता और आर्थिक गतिशीलता हो सकती है, जो लोकतंत्र के लिए और देश दोनों में स्थिर और समान विकास सुनिश्चित करता है।
टंडन ने यूसीएलए लॉ स्कूल से पढ़ाई के बाद अमेरिका की तत्कालीन प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन के लिए काम किया था। उन्होंने कहा कि प्रथम महिला के रूप में, हिलेरी क्लिंटन ने पहचाना कि महिलाओं में निवेश करना, परिवारों के विकास, समुदायों के विकास, लोकतंत्रों के विकास और देशों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्लिंटन ने वास्तव में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का समर्थन किया। नीरा टंडन ने कहा कि वह बाइडन प्रशासन में काम करने के लिए और भी सम्मानित महसूस कर रही हैं। वह इन मुद्दों के बीच इस परस्पर संबंध को पहचान रही हैं कि लोकतंत्र कैसे काम कर रहे हैं, समुदाय कैसे बढ़ रहे हैं, और कैसे परिवार और समुदाय वास्तव में इस बात पर केंद्रित हैं कि क्या महिलाओं के पास सही अवसर है, आर्थिक अवसर तक सही पहुंच है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।