विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   USA news unknown aircraft seen above us capitol washington dc crashed in virginia

USA: वॉशिंगटन डीसी के ऊपर दिखा अज्ञात विमान, F-16 ने पीछा किया तो दुर्घटना का हुआ शिकार, चार लोग थे सवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 05 Jun 2023 09:09 AM IST
सार

अज्ञात विमान के अचानक संवेदनशील क्षेत्र में उड़ान भरने के कारण अमेरिकी संसद और राष्ट्रपति भवन में अलर्ट जारी कर दिया गया था। राष्ट्रपति जो बाइडन को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है। 

USA news unknown aircraft seen above us capitol washington dc crashed in virginia
अमेरिका की यूएस कैपिटोल - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के ऊपर रविवार को एक अज्ञात विमान उड़ता दिखाई  दिया। संवेदनशील इलाका होने के चलते अमेरिकी वायुसेना के एफ-16 जेट विमानों ने भी उड़ान भरी। एफ-16 ने अज्ञात विमान के पायलट से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन विमान से किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया। आखिरकार अज्ञात विमान वॉशिंगटन डीसी के नजदीक स्थित वर्जीनिया के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिकी वायुसेना का कहना है कि उन्होंने विमान को निशाना नहीं बनाया। 


अमेरिकी वायुसेना के विमान ने संपर्क करने की कोशिश की थी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एफ-16 जेट ने सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरी, जिससे वॉशिंगटन डीसी में विमान की तेज ध्वनि सुनी गई और लोग घबरा गए। यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने बयान जारी कर कहा है कि एफ-16 जेट ने विमान के पायलट का ध्यान बंटाने के लिए आग की लपटे भी छोड़ी लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं। वहीं अज्ञात विमान के अचानक संवेदनशील क्षेत्र में उड़ान भरने के कारण अमेरिकी संसद और राष्ट्रपति भवन में अलर्ट जारी कर दिया गया था। राष्ट्रपति जो बाइडन को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है। 


ये भी पढ़ें- USA: 'युद्ध के हालात ना बनें, इसके लिए चीन से बातचीत जरूरी', जानिए अमेरिकी रक्षा मंत्री ने क्यों कही ये बात

विमान में दो महिलाएं एक बच्ची सवार थी
अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान सेसेना 560 सिटेशन वी, विमान था और वह रविवार शाम करीब 3.20 बजे वर्जीनिया के जॉर्ज वॉशिंगटन नेशनल फॉरेस्ट में क्रैश हो गया। हादसे के वक्त विमान में चार लोग सवार थे, जिनके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। वर्जीनिया स्टेट पुलिस दुर्घटनाग्रस्त विमान की तलाश में खोजी अभियान चला रही है। अंधेरा होने की वजह से खोजी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं और अब सोमवार को ही दुर्घटनास्थल फिर से अभियान चलाया जाएगा। 

जांच में पता चला है कि विमान फ्लोरिडा की कंपनी एनकोर मोटर्स ऑफ मेलबर्न का विमान था। कंपनी की अध्यक्ष बारबरा रुमपेल के पति जॉन रुमपेल ने बताया कि विमान पर उनकी बेटी, उनकी नातिन और उसकी नैनी विमान में सवार थी। ये लोग न्यूयॉर्क के ईस्ट हैम्पटन से नॉर्थ कैरोलिना स्थित अपने घर लौट रहे थे। अभी तक विमान में सवार लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें