Hindi News
›
World
›
usa florida governor ron desantis declare war on woke culture know why its criticize
{"_id":"647d68308999c9dc2a0b32e7","slug":"usa-florida-governor-ron-desantis-declare-war-on-woke-culture-know-why-its-criticize-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Woke: फ्लोरिडा गवर्नर ने 'वोक कल्चर' के खिलाफ लड़ाई का किया एलान, बोले- यहां खत्म हो जाएंगे ऐसे लोग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Woke: फ्लोरिडा गवर्नर ने 'वोक कल्चर' के खिलाफ लड़ाई का किया एलान, बोले- यहां खत्म हो जाएंगे ऐसे लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 05 Jun 2023 10:15 AM IST
देसांतिस ने कहा कि फ्लोरिडा वह राज्य होगा, जिसमें वोक खत्म हो जाएंगे। दासांतिस का दावा है कि वोकनेस से अमेरिकी सिद्धांतों और स्वतंत्रता को कमतर आंका जा रहा है।
फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस
- फोटो : सोशल मीडिया
अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा के गवर्नर रोन देसांतिस ने वोक कल्चर के खिलाफ लड़ाई छेड़ने का एलान किया है। देसांतिस ने कहा कि उनके राज्य में वोक जल्द ही खत्म हो जाएंगे। बता दें कि जो लोग बहुत ज्यादा पाखंड करते हैं और हर बात में बौद्धिकता दिखाते हैं, उन्हें वोक कहा जाता है। फ्लोरिडा के गवर्नर ने वोक शब्द को परिभाषित करते हुए कहा कि यह एक तरह का सांस्कृतिक वामपंथ है और सच के खिलाफ लड़ाई है।
क्या बोले फ्लोरिडा के गवर्नर
एक इंटरव्यू के दौरान फ्लोरिडा के गवर्नर देसांतिस ने कहा कि वोक लोग योग्यता और उपलब्धियों से आगे पहचान को रखते हैं। देसांतिस का कहना है कि वोक कल्चर के चलते हमारे संस्थान और समाज दूषित हो रहे हैं। देसांतिस ने कहा कि फ्लोरिडा वह राज्य होगा, जिसमें वोक खत्म हो जाएंगे। देसांतिस ने वोक कल्चर के खिलाफ लड़ने की बात कही।
फ्लोरिडा में वोक कल्चर को रोकने के लिए 'स्टॉप वोक एक्ट' भी पेश किया गया है। इस कानून के तहत वोक विचारधारा में किसी व्यक्ति को इतिहास में उसके पूर्वजों द्वारा की गई गलती के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। दासांतिस का दावा है कि वोकनेस से अमेरिकी सिद्धांतों और स्वतंत्रता को कमतर आंका जा रहा है।
क्या है वोक कल्चर
वोक शब्द का आसान अर्थ है जाग्रत या जागा हुआ व्यक्ति। साल 1940 में अमेरिका में पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल, ऐसे लोगों के लिए किया गया था, जो सामाजिक अन्याय जैसे मुद्दों पर खासकर नस्लवाद की जानकारी रखता है। हाल के समय में नारीवाद, जलवायु परिवर्तन, एलजीबीटीक्यू आदि के मुद्दे पर भी अपने विचार रख रहे हैं। हालांकि वोक लोगों पर आरोप लग रहे हैं कि वह समाज में नफरत और भेदभाव को बढ़ा रहे हैं। आरोप हैं कि यह संस्कृति राष्ट्रीयता, धर्म जैसी चीजों को भी धुंधला कर रही है और एक तरह से तय सामाजिक ढांचे को चुनौती दे रही है। खासकर पश्चिमी देशों में यह संस्कृति तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही इसकी आलोचना भी बढ़ रही है।
वोक लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि ट्रांसजेंडर लोगों को खेलों में शामिल किया जाए। हालांकि इस मांग के विरोधियों का कहना है अगर ट्रांसजेंडर्स महिला खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे तो ट्रांसजेंडर्स को फायदा मिल सकता है, जो कि पक्षपातपूर्ण हो सकता है। वोक द्वारा ऐसी ही कई मांगें की जा रही हैं, जिनका विरोध हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।