लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Usa donald trump indictment is revenge politics of joe biden says nikki haley vivek ramaswamy called black day

USA: डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतरीं निक्की हेली और विवेक रामास्वामी, फैसले पर कहा- ढह सकती है पूरी व्यवस्था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 31 Mar 2023 08:17 AM IST
सार

निक्की हेली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'जितना उन्होंने इस मामले को देखा है, उसके मुताबिक यह राजनीति से प्रेरित है और मुझे लगता है कि यह बदले की राजनीति है ना कि न्याय के बारे में।'

Usa donald trump indictment is revenge politics of joe biden says nikki haley vivek ramaswamy called black day
डोनाल्ड ट्रंप-निक्की हेली (फाइल फोटो) - फोटो : Facebook

विस्तार

एडल्ट स्टार को पैसों का भुगतान करने के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामला चलेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की भारतीय मूल की उम्मीदवार निक्की हेली और विवेक रामास्वामी ने इसकी आलोचना की है और ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है। निक्की हेली ने इसे देश के इतिहास का काला दिन करार दिया है। वहीं रामास्वामी ने कहा है कि इससे लोगों का देश की न्याय प्रणाली में भरोसा घटेगा।


निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप का किया समर्थन
बता दें कि मैनहेटन की एक ज्यूरी ने एडल्ट स्टार को पैसों का भुगतान करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने के पक्ष में मतदान किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही इसका सार्वजनिक रूप से एलान कर दिया जाएगा। इस घटना पर निक्की हेली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'जितना उन्होंने इस मामले को देखा है, उसके मुताबिक यह राजनीति से प्रेरित है और मुझे लगता है कि यह बदले की राजनीति है ना कि न्याय के बारे में।' बता दें कि निक्की हेली 2024 के लिए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का एलान कर चुकी हैं और उन्हें डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती से पार पाना होगा।


डोनाल्ड ट्रंप भी साल 2024 के लिए राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी का एलान कर चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ आपराधिक मामला चलना, उनके लिए बड़ा झटका होगा। अमेरिका के इतिहास में ट्रंप पहले राष्ट्रपति होंगे, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलेगा। राष्ट्रपति पद के एक और उम्मीदवार और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने भी ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की आलोचना की है।  

ये भी पढ़ें- Donald Trump: पोर्न स्टार से जुड़े मामले में ट्रंप पर चलेगा मुकदमा, सजा हुई तो ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे

विवेक रामास्वामी का दावा- लोगों का न्याय व्यवस्था में कम हुआ भरोसा
विवेक रामास्वामी ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है, जिससे आम जनता का देश की चुनावी व्यवस्था और न्याय व्यवस्था पर भरोसा कम होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी व्यवस्था एक तरह से पतली बर्फ पर स्केटिंग कर रही है। न्याय व्यवस्था का राजनीतिकरण हम बर्दाश्त नहीं कर सकते वरना हम ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे, जहां पूरी व्यवस्था ढह जाएगी। रामास्वामी ने कहा कि सभी पार्टियां इस खतरनाक राजनीतिक उत्पीड़न का विरोध करेंगी। 

कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के चेयरमेन मैट स्कलैप ने भी ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई की आलोचना की है और इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों का सरकारी संस्थाओं में विश्वास खत्म हो चुका है और यह मामला संवैधानिक नियमों  का खुला उल्लंघन है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed