Hindi News
›
World
›
us Stormy Daniels Stormy Daniels she is not scared of former US President Donald Trump
{"_id":"64281b7a40f0dd2bec08befb","slug":"us-stormy-daniels-stormy-daniels-she-is-not-scared-of-former-us-president-donald-trump-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US: मुश्किलों में घिरे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति; स्टॉर्मी डेनियल्स का ट्रंप पर हमला, कहा- उनसे डर नहीं लगता","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: मुश्किलों में घिरे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति; स्टॉर्मी डेनियल्स का ट्रंप पर हमला, कहा- उनसे डर नहीं लगता
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 01 Apr 2023 05:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
स्टॉर्मी ने यह भी कहा कि उन्हें कई बार इस मामले को बहुत पहले सार्वजनिक करने पर पछतावा होता है। पूर्व राष्ट्रपति को गुरुवार को ग्रैंड जूरी ने धोखाधड़ी के आरोपों में आरोपित किया है।
अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, न्यूयॉर्क शहर के सबसे बड़े उपनगर मैनहटन की ग्रैंड ज्यूरी उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने पर सहमत हो गई। इस बीच, स्टॉर्मी ने कहा है कि वह पूर्व राष्ट्रपति से नहीं डरती हैं। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने पोर्न स्टार को 1.30 लाख डॉलर का गुप्त तरीके से भुगतान किया था।
एक प्रमुख ब्रिटिश दैनिक समाचार पत्र से बात करते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने चुटकी लेते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कपड़ों से डरावने नहीं हो सकते। स्टॉर्मी से जब ट्रंप के खिलाफ गवाही देने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने उन्हें बिना कपड़ों के देखा है। फिर वह मुझे कपड़ों में कैसे डरा सकते हैं। यूएस कैपिटल हिंसा का जिक्र करते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि वह (डोनाल्ड ट्रंप) दंगा भड़काने, मौत व तबाही मचाने की वजह बन चुके हैं। पोर्न अभिनेत्री ने कहा, आगे इससे बहुत कुछ बुरा होने वाला है।
स्टॉर्मी ने यह भी कहा कि उन्हें कई बार इस मामले को बहुत पहले सार्वजनिक न करने पर पछतावा होता है। पूर्व राष्ट्रपति को गुरुवार को ग्रैंड जूरी ने धोखाधड़ी के आरोपों में आरोपित किया है। ग्रैंड ज्यूरी का मतलब अमेरिकी नागरिकों के उस समूह से है, जिसके सदस्य किसी व्यक्ति के खिलाफ लगाए गए आरोपों के आधार की जांच करते हैं।
स्टॉर्मी के वकील क्लार्क ब्रूस्टर ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'डोनाल्ड ट्रंप पर अभियोग लगाना कोई जश्न की बात नहीं है। जुआरियों की कड़ी मेहनत और ईमानदारी का सम्मान किया जाना चाहिए। अब सत्य और न्याय की जीत होने दीजिए। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।' डोनाल्ड ट्रंप देश के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ औपचारिक रूप से मुकदमा चलाए जाने की तैयारी है। अब तक किसी भी मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ इस तरह का मामला सामने नहीं आया है।
क्या हैं ट्रंप पर आरोप?
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनके पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन की गवाही अहम होगी। कोहेन फिलहाल टैक्स में गड़बड़ी के आरोप में जेल में बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माइकल कोहेन का दावा है कि ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को जिन पैसों का भुगतान किया, उन्हें कानूनी फीस बताकर अपनी कंपनी के द्वारा भुगतान प्राप्त कर लिया था। इस तरह यह दस्तावेजों में गड़बड़ी का मामला बनता है। ट्रंप पर यह भी आरोप लग सकते हैं कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रचार कानून का उल्लंघन किया।
क्यों कमजोर है ट्रंप के खिलाफ यह मामला
अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य और फेडरल सरकार के अपने वित्त कानून हैं। ट्रंप पर अभियोग तय करने वाले वकील एक राज्य के वकील हैं और अगर वह ट्रंप पर संघीय चुनाव कानून के उल्लंघन का आरोप लगाएंगे तो यह एक नया कानूनी सिद्धांत होगा और अदालत द्वारा इसे आसानी से खारिज किया जा सकता है।
ट्रंप के खिलाफ अभियोग जेल में बंद माइकल कोहेने की गवाही पर निर्भर करेगा लेकिन ट्रंप के वकीलों के लिए कोहेने के चुनाव प्रचार कानून उल्लंघन के आरोपों का जवाब देना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा क्योंकि क्योंकि कोहेन खुद सजायाफ्ता है और उसकी गवाही की विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में रहेगी। साथ ही अभियोजक को यह साबित करना होगा कि ट्रंप को पता था कि वह चुनाव प्रचार कानून का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन किसी के इरादे को अदालत में साबित करना सबसे मुश्किल काम होता है। ऐसे में ट्रंप आसानी से इस मामले में बच सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।