लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   US soldiers not to be punished over Afghan civilian drone strike deaths after kabul airport attack 

अफगानिस्तान: ड्रोन हमले में किसी भी सैनिक को सजा नहीं देगा अमेरिका, मारे गए थे 10 अफगान नागरिक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Tue, 14 Dec 2021 07:53 AM IST
सार

पेंटागन का कहना है कि अफगानिस्तान ड्रोन स्ट्राइक में 10 अफगान नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी, लेकिन वह इसकी सजा अमेरिकी सैनिकों को नहीं देगा।

AFGHNAISTAN
AFGHNAISTAN - फोटो : afp

विस्तार

अफगानिस्तान में हुए ड्रोन हमले और 10 अफगान नागरिकों की मौत की सजा अमेरिका अपने सैनिकों को नहीं देगा। न्यूज एजेंसी एएफपी ने पेंटागन के हवाले से लिखा है कि वह ड्रोन हमले में अफगान नागरिकों की मौत की सजा अमेरिका किसी भी सैनिक को देने नहीं जा रहा है। अमेरिका की ओर से इस ड्रोन हमले की जांच के बाद पेंटागन ने कहा था कि इस हमले में किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया था। हालांकि, दस अफगान नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी और यह हमला पुष्टिकरण पूर्वाग्रह और संचार टूटने के साथ संयुक्त निष्पादन त्रुटियों का परिणाम था। 



मुआवजा देने के लिए तैयार अमेरिका
भले ही अमेरिका इस ड्रोन हमले में किसी भी कानून का उल्लंघन न होने की बात कहता हो, लेकिन वह अफगान नागरिकों को मुआवजा देने के लिए तैयार है। पिछले दिनों पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी का बयान सामने आया था, उन्होंने कहा था कि, अमेरिका ड्रोन स्ट्राइक में मारे गए अफगान नागरिकों के मृतकों को मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अमेरिका लाए गए अफगानियों की मदद के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 


मारे गए थे 13 अमेरिकी सैनिक
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर बम से धमाका किया गया था। इस बड़े बम धमाके में 169 अफगानी नागरिकों समेत 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हो गई थी। इसके बाद अमेरिका की ओर से ड्रोन स्ट्राइक की गई थी, इसमें बेगुनाह 10 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी। मामला सामने आने के बाद अमेरिका ने इस गलती को स्वीकार किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;