लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   US Senate passes resolution to support Ukraine against possible Russian invasion

अमेरिका: यूक्रेन के समर्थन में सीनेट ने पारित किया प्रस्ताव, स्पूतनिक का दावा इसमें जंग की बात नहीं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मास्को Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Fri, 18 Feb 2022 10:48 AM IST
सार

प्रस्ताव में सीनेट ने यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त घातक और गैर-घातक सुरक्षा सहायता और राजनीतिक व राजनयिक मदद देने की वचनबद्धता प्रकट की है।

us senate
us senate - फोटो : social media

विस्तार

यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका के बीच अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार रात सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। इसमें रूस के संभावित आक्रमण के खिलाफ स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूक्रेन के समर्थन की बात कही गई है। 



प्रस्ताव में सीनेट ने यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त घातक और गैर-घातक सुरक्षा सहायता और राजनीतिक व राजनयिक मदद देने की वचनबद्धता प्रकट की गई है। यह भी कहा गया है कि क्षेत्रीय अखंडता को बहाल करने के लिए यूक्रेन की सरकार के प्रयासों का समर्थन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति बाइडन को यूक्रेन पर हमला करने पर पाबंदियां लगाने को भी कहा गया है। 


रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि रूस यूक्रेन पर हमला करे तो राष्ट्रपति बाइडन पर उस पर भारी जुर्माना लगाएं। सीनेट ने कहा कि यूरोप में शांति बहाल करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी होगा। स्पूतनिक ने दावा किया कि इस प्रस्ताव में रूसी संघ के खिलाफ जंग छेड़ने या सैन्य ताकत के इस्तेमाल जैसी बातें नहीं हैं। न ही यूक्रेन में अमेरिकी सेना के प्रवेश की इजाजत देने के लिए प्राधिकरण बनाने जैसी कोई बात। 

उधर, रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने मंगलवार को कहा कि मास्को यूक्रेन के साथ सीमा से अपने कुछ बलों को वापस बुला रहा है। रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण करने की किसी भी योजना से लगातार इनकार किया है। उसने जोर देकर कहा है कि रूसी सीमाओं के पास नाटो की बढ़ती उपस्थिति से उसकी अपनी सुरक्षा खतरे में है। 

उल्लेखनीय है कि रूस यूक्रेन को नाटो में शामिल करने का विरोध कर रहा है। इसे रोकने के लिए वह यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर चुका है। जबकि अमेरिका व नाटो रूस के खिलाफ एकजुट होकर उसे जंग से रोकने के लिए मनाने में जुटे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;