लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   US President Joe Biden during State of the Union Address Focus Economy Covid Free Nation Slams China Russia Up

Joe Biden: चीन पर जमकर बरसे अमेरिकी राष्ट्रपति, चेतावनी तक दे डाली, रूस-यूक्रेन को लेकर कही ये बड़ी बात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Wed, 08 Feb 2023 10:40 AM IST
US President Joe Biden during State of the Union Address Focus Economy Covid Free Nation Slams China Russia Up
Joe Biden - फोटो : ANI

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस के दौरान कोरोना, अर्थव्यवस्था पर बात की। उन्होंने यूक्रेन मसले को लेकर रूस पर निशाना साधा और चीन पर भी जमकर बरसे। उन्होंने डेमोक्रेट और रिपब्लिकन को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि हमें अक्सर कहा जाता है कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन एक साथ काम नहीं कर सकते, लेकिन पिछले दो वर्षों में हमने निंदकों और आलोचकों को गलत साबित कर दिया है। हम काफी असहमत थे, लेकिन बार-बार डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन एक साथ आए। यदि हम (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स) पिछली कांग्रेस में एक साथ काम कर सकते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि हम इस नई कांग्रेस में एक साथ काम नहीं कर सकते।


 

चीन पर क्या-क्या बोले बाइडेन? 
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मेरे राष्ट्रपति बनने से पहले कहानी ये थी कि चीन तेजी से अपनी ताकत बढ़ा रहा था और अमेरिका दुनिया में गिर रहा था। अब ये और नहीं। मैंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ साफ कह दिया है कि हम प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं। 
  • बाइडेन ने कहा, 'हम अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए निवेश कर रहे हैं। अपने गठबंधन के लिए निवेश कर रहे हैं और अपनी उन्नत तकनीकों की रक्षा के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं। ताकि उनका इस्तेमाल हमारे खिलाफ न हो। हम दशकों में चीन या दुनिया में किसी और के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में हैं। 
  • बाइडेन ने आगे चीन को चेतावनी तक दे डाली। कहा, 'यदि चीन हमारी संप्रभुता के लिए खतरा बनता है, तो हम अपने देश की रक्षा के लिए हर वह कदम उठाएंगे जो जरूरी होगा। आइए हम सब मिलकर चीन के साथ इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करें। इसके लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा। हम दुनिया भर में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पिछले दो वर्षों में लोकतंत्र मजबूत हुआ है, कमजोर नहीं। 
 

राष्ट्रपति बाइडेन ने और क्या-क्या कहा? 
  • राष्ट्रपति बिडेन ने कहा, 'पिछले दो वर्षों में, मेरे प्रशासन ने देश को घाटे से निकालने की कोशिश की है। घाटे में 1.7 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की कटौती की है। अमेरिकी इतिहास में घाटे में सबसे बड़ी कमी। बाइडेन ने कर्ज बढ़ाने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की सरकार पर निशाना साधा। कहा कि जितना कर्ज ट्रम्प सरकार के समय बढ़ा, उतना इतिहास में कभी नहीं बढ़ा था। 
  • राष्ट्रपति जो बिडेन ने जलवायु संकट को अस्तित्वगत खतरा बताया। कहा अमेरिकियों को जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरों की वास्तविकता का सामना करना चाहिए। रिपब्लिकन-नियंत्रित और डेमोक्रेट-नियंत्रित राज्यों के संदर्भ में बोलते हुए बाइडेन ने किहा, 'आपका राज्य लाल या नीला है, तो जलवायु संकट की परवाह नहीं है। यह एक अस्तित्वगत खतरा है।' 
  • स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए बाइडेन ने कहा, अमेरिका मेडिकेयर दे रहा है। यह संघीय घाटे में कटौती करेगा, सरकार द्वारा मेडिकेयर के लिए खरीदी जाने वाली दवाओं पर करदाताओं के अरबों डॉलर की बचत होगी। उन्होंने आगे कहा, 'कोई गलती न करें, अगर आप नुस्खे वाली दवाओं की कीमत बढ़ाने के लिए कुछ भी करने की कोशिश करते हैं, तो मैं इसे वीटो कर दूंगा।'
  • बाइडेन ने कोरोना को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, कि कोरोना महामारी ने दो साल पहले हमारे व्यवसायों को बंद कर दिया था। स्कूलों को बंद कर दिया था। हमसे बहुत कुछ लूट लिया, लेकिन आज की स्थिति अलग है। अब कोविड हमें नहीं नियंत्रित कर सकता है। 
  • बाइडेन ने कहा, पृथ्वी पर किसी भी देश के मुकाबले अमेरिकी की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है। कोरोना, रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed