अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के मुद्दे पर चीन पर लगातार हमला बोल रहे हैं। उन्होंने वायरस को लेकर एक बार फिर चीन को निशाने पर लिया है। ट्रंप ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इस वायरस को चीन का 'उपहार' बताया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस ट्वीट में कहा, 'पूरी दुनिया में कोरोना वायरस, जो कि चीन की ओर से दिया गया बेहद खराब उपहार है, बढ़ रहा है। यह ठीक नहीं है।' बता दें कि ट्रंप और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो शुरू से ही आरोप लगाते आए हैं कि कोरोना वायरस चीन की ही प्रयोगशाला से निकला है। इस मुद्दे पर दोनों ओर से टकराव जारी है। अमेरिका के जवाब में चीन ने उसे संयम बरतने और इस तरह के आरोप नहीं लगाने की नसीहत दे चुका है।
इससे पहले आज चीन के प्रधानमंत्री ली केंगियांग ने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। चीन और अमेरिका को अपने मतभेदों का निपटारा करना चाहिए और एक-दूसरे के मूल हितों का सम्मान करना चाहिए।
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के मुद्दे पर चीन पर लगातार हमला बोल रहे हैं। उन्होंने वायरस को लेकर एक बार फिर चीन को निशाने पर लिया है। ट्रंप ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इस वायरस को चीन का 'उपहार' बताया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस ट्वीट में कहा, 'पूरी दुनिया में कोरोना वायरस, जो कि चीन की ओर से दिया गया बेहद खराब उपहार है, बढ़ रहा है। यह ठीक नहीं है।' बता दें कि ट्रंप और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो शुरू से ही आरोप लगाते आए हैं कि कोरोना वायरस चीन की ही प्रयोगशाला से निकला है। इस मुद्दे पर दोनों ओर से टकराव जारी है। अमेरिका के जवाब में चीन ने उसे संयम बरतने और इस तरह के आरोप नहीं लगाने की नसीहत दे चुका है।
इससे पहले आज चीन के प्रधानमंत्री ली केंगियांग ने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। चीन और अमेरिका को अपने मतभेदों का निपटारा करना चाहिए और एक-दूसरे के मूल हितों का सम्मान करना चाहिए।