वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Tue, 10 Nov 2020 12:48 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में मिली हार की गाज रक्षा मंत्री मार्क एस्पर पर गिरी है। ट्रंप ने उन्हें पद से हटा दिया है। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर को तत्काल प्रभाव से अंतरिम रक्षा मंत्री बनाया जाता है। गौरतलब है कि ट्रंप और एस्पर के संबंधों में काफी समय से खटास है।
ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से हाल के महीनों में कई मुद्दों पर मार्क एस्पर के साथ अलग राय दिखाई थी। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर रक्षा मंत्री बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि जनवरी में ट्रंप के कार्यालय से पहले किसी भी नए उम्मीदवार की पुष्टि करने के लिए सीनेट की अत्यधिक संभावना नहीं होगी।
ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि 'मार्क एस्पर को पद से हटा दिया गया है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस्टोफर सी मिलर, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के उच्च सम्मानित निदेशक (सर्वसम्मति से सीनेट द्वारा पुष्टि), तुरंत प्रभाव से कार्यवाहक रक्षा मंत्री होंगे।'
हालांकि पेंटागन ने इस मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। सूत्र ने कहा कि एस्पर लंबे समय से अपने इस्तीफे या बर्खास्तगी की संभावना के लिए तीन नवंबर के चुनाव नतीजे का इंतजार कर रहे थे। खासकर अगर ट्रंप दूसरा कार्यकाल जीत जाते। ट्रंप ने लगातार अपने चुनावी नुकसान को स्वीकार करने से इनकार किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में मिली हार की गाज रक्षा मंत्री मार्क एस्पर पर गिरी है। ट्रंप ने उन्हें पद से हटा दिया है। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर को तत्काल प्रभाव से अंतरिम रक्षा मंत्री बनाया जाता है। गौरतलब है कि ट्रंप और एस्पर के संबंधों में काफी समय से खटास है।
ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से हाल के महीनों में कई मुद्दों पर मार्क एस्पर के साथ अलग राय दिखाई थी। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर मिलर रक्षा मंत्री बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि जनवरी में ट्रंप के कार्यालय से पहले किसी भी नए उम्मीदवार की पुष्टि करने के लिए सीनेट की अत्यधिक संभावना नहीं होगी।
ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि 'मार्क एस्पर को पद से हटा दिया गया है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि क्रिस्टोफर सी मिलर, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के उच्च सम्मानित निदेशक (सर्वसम्मति से सीनेट द्वारा पुष्टि), तुरंत प्रभाव से कार्यवाहक रक्षा मंत्री होंगे।'
हालांकि पेंटागन ने इस मामले में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। सूत्र ने कहा कि एस्पर लंबे समय से अपने इस्तीफे या बर्खास्तगी की संभावना के लिए तीन नवंबर के चुनाव नतीजे का इंतजार कर रहे थे। खासकर अगर ट्रंप दूसरा कार्यकाल जीत जाते। ट्रंप ने लगातार अपने चुनावी नुकसान को स्वीकार करने से इनकार किया है।