विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   US Politics: How much difference will new indictment make on donald Trump campaign to become President again?

US Politics: नए अभियोग से कितना फर्क पड़ेगा फिर राष्ट्रपति बनने के ट्रंप के अभियान पर?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 09 Jun 2023 07:13 PM IST
सार

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर जानकारी दी कि उन्हें मयामी स्थित फेडरल कोर्ट में अगले मंगलवार को पेश होने को कहा गया है। ट्रंप ने न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज को बताया कि वे कोर्ट में अपने को निर्दोष बताएंगे और यह मुकदमा लड़ेंगे...

US Politics: How much difference will new indictment make on donald Trump campaign to become President again?
Donald Trump - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर व्हाइट हाउस से वर्गीकृत दस्तावेज अपने घर ले जाने के मामले में अभियोग लगा दिया गया है। यह पहला मौका है जब किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर आपराधिक मामले में अभियोग लगाया गया है। यह कार्रवाई उस समय हुई है, जब अमेरिका में अगले राष्ट्रपति चुनाव का माहौल गरमाने लगा है और ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी पाने की होड़ में काफी आगे चल रहे हैं।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर जानकारी दी कि उन्हें मयामी स्थित फेडरल कोर्ट में अगले मंगलवार को पेश होने को कहा गया है। ट्रंप ने न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज को बताया कि वे कोर्ट में अपने को निर्दोष बताएंगे और यह मुकदमा लड़ेंगे। ट्रंप ने कहा- ‘भ्रष्ट बाइडन प्रशासन ने मेरे वकीलों को सूचित किया है कि मुझ पर अभियोग लगा दिया गया है।’

पिछले साल अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी फेडरल इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (एफबीआई) ने इस मामले में फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के निवास मार-ए-लेगो पर छापा मारा था। तब एफबीआई ने दावा किया था कि उसे वहां 100 क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट मिले हैं। विश्लेषकों ने कहा है कि अभियोग लगने के बावजूद ट्रंप की लोकप्रियता पर कोई फर्क पड़ने की संभावना नहीं है। अभी भी ज्यादा संभावना यही है कि 2024 के चुनाव के लिए वे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार चुन लिए जाएंगे। लेकिन ताजा घटनाक्रम से चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के लिए कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर वोट मांगना मुश्किल हो जाएगा।

रिपब्लिकन पार्टी ने पिछले लगभग पांच दशकों से कानून-व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाने वाली पार्टी की छवि बना रखी है। ट्रंप पर कानून-व्यवस्था का आदर न करने का आरोप उनकी पार्टी के भीतर कई वे नेता भी लगा रहे हैं, जो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की होड़ में कूदे हैं। इनमें सबसे प्रमुख पूर्व राष्ट्रपति माइक पेंस भी हैं। पेंस ने छह जनवरी 2021 की घटना को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा है और दावा किया है कि उस रोज बतौर उप राष्ट्रपति वे अमेरिकी संविधान के प्रति वफादार रहे। उस रोज ट्रंप समर्थक भीड़ ने कैपिटॉल हिल (संसद भवन) पर धावा बोल दिया था।

विश्लेषकों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों के बीच ऐसे आरोपों से कोई ट्रंप की लोकप्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि अभी तक जो नेता होड़ में उतरे हैं, वे सभी कभी ना कभी ट्रंप के समर्थक रह चुके हैं। पेंस चार साल तक ट्रंप प्रशासन में उप राष्ट्रपति रहे। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस को ट्रंप का ही शिष्य माना जाता रहा है। इसी निकी हेली ट्रंप प्रशासन की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत थीं।

पर्यवेक्षकों ने कहा है कि इन वजहों से रिपब्लिकन पार्टी की प्राइमरी (उम्मीदवार चुनने के चुनाव) में ट्रंप की जीत की संभावना प्रबल बनी रहेगी। लेकिन ताजा अभियोग लगने से चुनाव अभियान में डेमोक्रेटिक पार्टी को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर रिपब्लिकन पार्टी को घेरने का मौका मिलेगा। वैसे टीवी चैनल सीएनएन ने एक विश्लेषण में कहा है कि अमेरिकी राजनीति में तीखा ध्रुवीकरण है और इसके बीच गंभीर मुद्दे चुनाव नतीजों को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें