Hindi News
›
World
›
US More than 1400 flights canceled due to snow storm in America emergency extended for six months in Myanmar
{"_id":"63daca35fc678d04530ba35e","slug":"us-more-than-1400-flights-canceled-due-to-snow-storm-in-america-emergency-extended-for-six-months-in-myanmar-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"World News: अमेरिका में बर्फीला तूफान 1400 से अधिक उड़ानें रद्द, म्यांमार में छह माह तक और बढ़ाया आपातकाल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World News: अमेरिका में बर्फीला तूफान 1400 से अधिक उड़ानें रद्द, म्यांमार में छह माह तक और बढ़ाया आपातकाल
एजेंसी, वर्जीनिया
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Thu, 02 Feb 2023 07:04 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
डलास, फोर्ट वर्थ और मेम्फिस समेत कुछ क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं देखने को मिलीं। सरकारी टीवी एमआरटीवी के हवाले से सैन्य सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा-सुरक्षा परिषद ने आपातकाल की स्थिति को छह माह तक और बढ़ा दिया है।
टेक्सास से वेस्ट वर्जीनिया तक के राज्यों में बर्फीले तूफान के बाद अमेरिकी एयरलाइंस ने बुधवार को देश में 1,400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका के भीतर या बाहर कुल 1,467 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 527 उड़ानें सुबह 6.48 बजे विलंबित हुईं। इसके चलते डलास, फोर्ट वर्थ और मेम्फिस समेत कुछ क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं देखने को मिलीं। टेक्सास क्षेत्र पूर्वानुमान चर्चा में कहा, फिलहाल मौजूदा तूफान कम से कम बृहस्पतिवार की सुबह उत्तर और मध्य टेक्सास में खतरनाक असर छोड़ सकता है।लो-कॉस्ट कैरियर साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी ने 487 उड़ानें रद्द कीं, जबकि फोर्ट वर्थ, टेक्सास स्थित सहकर्मी अमेरिकन एयरलाइंस ग्रुप इंक ने करीब 480 उड़ानें रद्द कीं।
म्यांमार में आपातकाल के हालात का विस्तार
म्यांमार की सैन्य सरकार ने बुधवार को घोषणा की है कि वह देश में लगे आपातकाल को बढ़ा रही है। यह आपातकाल उसने दो साल पहले तख्तापलट से कब्जाई सत्ता के बाद लगाया था। अब सैन्य शासन द्वारा इसे बढ़ाए जाने के बाद देश में अगस्त तक चुनाव कराए जाने की उम्मीद धुंधली हो गई हैं। सरकारी टीवी एमआरटीवी के हवाले से सैन्य सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा-सुरक्षा परिषद ने आपातकाल की स्थिति को छह माह तक और बढ़ा दिया है, क्योंकि देश असामान्य हालात में है। बता दें कि यह परिषद एक सांविधानिक प्रशासनिक सरकारी निकाय है लेकिन व्यावहारिक रूप से इस पर सेना का नियंत्रण है।
पोप ने कांगोवासियों से क्षमा करने को कहा
पोप फ्रांसिस ने बुधवार को क्षमा दिवस के अवसर पर आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में कांगो के लोगों से आग्रह किया कि वे उन्हें नुकसान पहुंचाने वालों को क्षमा कर दें। देश की राजधानी के मुख्य हवाई अड्डे पर पोप को सुनने के लिए करीब 10 लाख लोग जुटे। लोगों ने किंशासा के एनडोलो हवाई अड्डे के विशाल हवाई क्षेत्र में रात बिताई और फ्रांसिस के आगमन से पहले घंटों गायन एवं नृत्य किया। पोप के रूप में फ्रांसिस का अफ्रीका यात्रा के दौरान यह पहला कार्यक्रम दशकों से हिंसा का सामना कर रहे कांगो में शांति और क्षमा के पोप के आह्वान को समर्पित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।