विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   US Closely Monitoring Situation After Air India Flight Diverted To Russia

Air India: 'स्थिति पर करीब से नजर', रूस में उतरे एयर इंडिया विमान को लेकर अमेरिका ने क्यों कहा ऐसा, जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: काव्या मिश्रा Updated Wed, 07 Jun 2023 08:42 AM IST
सार

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका जा रहे एक विमान के बारे में जानकारी हैं, जिसे रूस में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

US Closely Monitoring Situation After Air India Flight Diverted To Russia
वेदांत पटेल रख रहे स्थिति पर बारिकी से नजर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI173 के एक इंजन में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट ने तुरंत नजदीकी रूस के मगदान हवाई अड्डे से संपर्क किया और उड़ान को डायवर्ट करने की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया। इस बीच, अमेरिका भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। 

टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी विमानन कंपनी ने कल शाम एक बयान में कहा कि दिल्ली से उड़ान संख्या एआई173 को इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को रूस के मगदान की ओर मोड़ दिया गया। 216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर विमान सुरक्षित उतरा।



अमेरिकी नागरिकों की नहीं पता संख्या
विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका जा रहे एक विमान के बारे में जानते हैं, जिसे रूस में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। पटेल से जब पूछा गया कि विमान में कितने अमेरिकी नागरिक थे, तो उन्होंने कहा कि मैं इस समय यह पुष्टि करने में सक्षम नहीं हूं कि उड़ान में कितने अमेरिका के लोग सवार थे।

पटेल ने कहा कि विमान ने उड़ान अमेरिका आने के लिए भरी थी। इसलिए, निश्चित रूप से संभावना है कि इसमें अमेरिका के नागरिक भी हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया से लगातार बातचीत चल रही है। पटेल ने कहा कि मेरी समझ से यात्रियों के लिए एक अन्य विमान को उपलब्ध कराया जा रहा है। 


यह भी पढ़ें- Air India: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहा एयर इंडिया का विमान रूस डायवर्ट; इंजन में आई तकनीकी खराबी

7 जून को रवाना होगा वैकल्पिक विमान
यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एयर इंडिया 7 जून को मगदान से सैन फ्रांसिस्को के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करेगी। इस विमान से AI173 के सभी यात्री और चालक दल रवाना होंगे। सभी फिलहाल मगदान के स्थानीय होटलों में ठहरे हुए हैं। वहां के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं कि यात्री सुरक्षित रूप से जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें