लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   US: 7 killed, dozens hospitalized as tornadoes tear through Arkansas and Illinois

US Tornadoes: अमेरिका में फिर विनाशकारी तूफान और बवंडर ने मचाई तबाही, 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अरकंसास Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 02 Apr 2023 04:19 AM IST
सार

बवंडर ने व्यवसायों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। इसमें बताया गया है कि खराब मौसम को देखते हुए अरकंसास के राज्यपाल ने शुक्रवार दोपहर आपातकाल की घोषणा कर दी थी। साथ ही मिसौरी में आपातकाल की स्थिति भी घोषित की गई थी।

US: 7 killed, dozens hospitalized as tornadoes tear through Arkansas and Illinois
अमेरिका में तेज आंधी और तूफान - फोटो : मिसिसिपी में तेज आंधी और तूफान

विस्तार

अमेरिका में एक बार फिर विनाशकारी तूफान और बवंडर ने अपना कहर बरपाया है। देश के दक्षिण और मध्य-पश्चिम हिस्सों में शुक्रवार को और शनिवार तड़के आए भयंकर बवंडर से 21 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं कई अन्य घायल भी हुए हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के अरकंसास, इलिनोइस में बवंडर ने जमकर तबाही मचाई। अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार दक्षिणी अमेरिका के अरकंसास राज्य के कई हिस्सों में इस बवंडर में हवा की गति इतनी तेज थी कि भारी वाहन भी हवा में उड़ने लगे।  



न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस बवंडर ने व्यवसायों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। इसमें बताया गया है कि खराब मौसम को देखते हुए अरकंसास के राज्यपाल ने शुक्रवार दोपहर आपातकाल की घोषणा कर दी थी। साथ ही मिसौरी में आपातकाल की स्थिति भी घोषित की गई थी।


अधिकारियों ने बताया कि बवंडर और विनाशकारी तूफान के कारण नॉर्थ लिटिल रॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही व्यान में दो लोग मारे गए। लिटिल रॉक के मेयर फ्रैंक स्कॉट जूनियर ने कहा कि वहां कम से कम 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं 2,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मकानों की दीवारें और छत गिर गई हैं। इसके अलावा बंवडर से खड़े वाहन पलट गए और पेड़ और बिजली के तार गिर गए।

वहीं, उत्तरी इलिनोइस में शुक्रवार की रात में इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही यहां 28 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के प्रमुख शॉन शैडले ने बताया कि बेल्विदेरे में एक थिएटर में छत गिर गई, जिसमें 260 लोग अंदर थे 
जानकारी के मुताबिक, अरकंसास , इलिनोइस, इंडियाना और टेनेसी के अलावा, विस्कॉन्सिन, आयोवा और मिसिसिपी में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बवंडर की सूचना दी थी।  

गौरलब है कि शुक्रवार को आया बवंडर अमेरिका के दक्षिण-पूर्व राज्य मिसिसिपी में आए विनाशकारी तूफान और तेज आंधी के एक सप्ताह बाद आया है। मिसिसिपी में आए तूफान में 26 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय और संघीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि इससे सौ मील से ज्यादा क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घातक मिसिसिपी तूफान को झकझोर देने वाला बताया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया था। उन्होंने शुक्रवार को रोलिंग फोर्क का दौरा किया। मिसिसिपी समुदाय पिछले सप्ताह बवंडर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। 


इसे भी पढ़ें- US: अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य में विनाशकारी आंधी और तेज तूफान, 23 लोगों की मौत, देखें तस्वीरें
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed