लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Unique study: increased pollution in air and water, more boys were born, know here how this conclusion came out

अनूठा अध्ययन : हवा और पानी में बढ़ा प्रदूषण तो ज्यादा पैदा हुए लड़के, यहां जानिए आखिर कैसे निकला यह निष्कर्ष

एजेंसी, कैलिफोर्निया Published by: Kuldeep Singh Updated Sat, 04 Dec 2021 05:50 AM IST
सार

60 लाख बच्चों और वहां हालात के अध्ययन के आधार पर एक नए शोध ने दावा करते हुए सफाई दी है कि उसने लड़के या लड़की के जन्म के पीछे प्रदूषणकारी तत्व वास्तव में क्या असर डालते हैं, इसके बारे में पता नहीं लगाया है। यह केवल जन्म के आंकड़ों, वातावरण व हालात के आधार पर दिया गया निष्कर्ष है।
 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अमेरिका और स्वीडन में 1983 से 2013 के बीच जन्मे करीब 60 लाख बच्चों और वहां हालात के अध्ययन के आधार पर एक नए शोध ने दावा किया है कि हवा और पानी में प्रदूषण बढ़ने पर ज्यादा लड़के पैदा हुए। हालांकि, शोधकर्ता ने सफाई दी है कि उसने लड़के या लड़की के जन्म के पीछे प्रदूषणकारी तत्व वास्तव में क्या असर डालते हैं, इसके बारे में पता नहीं लगाया है। यह केवल जन्म के आंकड़ों, वातावरण व हालात के आधार पर दिया गया निष्कर्ष है।


हवा और पानी में बढ़ा प्रदूषण, तो ज्यादा पैदा हुए लड़के
शोधकर्ता के अनुसार, वास्तविक स्थिति समझने के लिए मानव कोशिकाओं पर प्रदूषण तत्वों के असर और इनकी जन्म के समय लिंगानुपात में भूमिका के अध्ययन की जरूरत होगी। यह अध्ययन शिकागो विश्वविद्यालय के आंद्रे जेटेस्की ने किया। इसे पीएलओएस कंप्यूटेशनल बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित किया गया है। 


प्राकृतिक रूप से ऐसा होता है
सदियों से लड़का या लड़की के जन्म को लेकर कई प्रकार के विचार रखे जाते हैं। लेकिन बायोलॉजी के स्तर पर जन्म के समय लिंग निर्धारित करने में पुरुष के क्रोमोसोम, गर्भावस्था में नर या मादा भ्रूण को टर्मिनेट करने वाली हार्मोनल वजहों की भूमिका होती है। कुछ अध्ययनों ने पहले भी प्रदूषण, मौसम, व्यक्ति के मानसिक तनाव के स्तर आदि को भी इससे जोड़ा है।

ऐसे जुटाए आंकड़े
आंद्रे ने अमेरिका में 2003 से 2011 के बीच जन्मे 30 लाख बच्चों के लिए हुए आईबीएम हेल्थ मार्केट स्कैन इंश्योरेंस के दावों और स्वीडन नेशनल पेशेंट रजिस्ट्री में 1983 से 2011 तक दर्ज 30 लाख बच्चों के जन्म के आंकड़ों का विश्लेषण किया। साथ ही इसी अवधि के संबंधित देशों के मौसम, प्रदूषण आदि के आंकड़े भी जुटाए। उन्होंने उम्मीद जताई की यह अध्ययन प्रदूषण को घटाने में प्रोत्साहित करेगा, क्योंकि इससे लिंगानुपात बिगड़ने की भी आशंका है।

औद्योगिक हालात से भी असर
  • आंद्रे ने बताया, हवा के प्रदूषण में पॉलीक्लोरिनेटेड बिफेनाइल्स, आयरन, लेड, मरकरी, कार्बन मोनोऑक्साइड ने प्रमुख भूमिका निभाई।
  • पानी में क्रोमियम व आर्सेनिक प्रदूषण प्रभाव डालने वाला पाया गया।
  • इसके अलावा सूखा, सड़क हादसों में मौतें, औद्योगिक हालात, क्षेत्र में भीड़ कारण भी बेहद सूक्ष्म स्तर पर प्रभाव डालते नजर आए।
  • मौसम, वातावरण के तापमान, हिंसक माहौल, क्षेत्रीय अपराध दर, बेरोजगारी और यात्राओं आदि का असर लिंगानुपात पर नहीं हुआ।
  • अमेरिका में चक्रवाती तूफान कटरीना से क्षेत्रीय जन्म लिंगानुपात पर कोई असर नहीं दिखा, लेकिन वर्जीनिया टेक शूटिंग से लड़कों के जन्म में बेहद हल्की वृद्धि नजर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;