विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के 25वें दिन पुतिन की सेना और अधिक आक्रामक हो गई है। मारियूपोल के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, रूसी सेना ने एक स्कूल के ऊपर बम गिरा दिया है, जिसके चलते मलबे में कई लोग दब गए हैं। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी। अभी तक किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच यूक्रेन के कई शहरों में हवाई हमले का अलर्ट जारी हुआ है।
रूसी हमलों में 24 घर तबाह, तीन की मौत
रूस ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन पर जबरदस्त हमला बोला है। लुहांस्क ओब्लास्ट के गवर्नर ने बताया कि रब्जने और सेवरोदनेस्क में पिछले 24 घंटे में 24 घर तबाह कर दिए गए। इस हमले से सात लोगों को बचाया गया। वहीं दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई।
यूक्रेन के डेढ़ दर्जन शहरों पर एयरस्ट्राइक का अलर्ट
रूस आज यूक्रेन के 18 से ज्यादा शहरों पर एयरस्ट्राइक कर सकता है। इसके बाद से लगातार इन शहरों में सायरन बज रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सूमी, टरनोपिल, पोल्टावा, खारकीव, जपोरिजिया, कीव, लवील जैसे शहरों पर हमला हो सकता है।
खारकीव में नौ साल के बच्चे समेत पांच की मौत
मारियूपोल के साथ खारकीव में भी रूसी हमले तेज कर दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस के एक सहयोगी के मुताबिक, खारकीव के कुछ जिलों में रूसी सैनिकों ने रातभर गोलीबारी की। इस हमले में नौ साल के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।