लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   UK PM Rishi Sunak spent 5 lakh pounds on foreign trips by private jet

UK: प्राइवेट जेट से विदेशी यात्राओं पर सुनक ने खर्चे 5 लाख पाउंड! आर्थिक संकट से जूझ रहे ब्रिटेन में उठे सवाल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sat, 01 Apr 2023 05:50 PM IST
सार

प्राइवेट जेट से हवाई यात्राओं पर सुनक द्वारा किए गए खर्च का ब्यौरा सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने सुनक पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह पैसे की बर्बादी है। ये पैसा टैक्स दाताओं का था, जिसे उन्होंने अपनी सुविधाओं के नाम पर खर्च कर दिया। 
 

UK PM Rishi Sunak spent 5 lakh pounds on foreign trips by private jet
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक - फोटो : फेसबुक/ऋषि सुनक

विस्तार

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं। इसका कारण उनके द्वारा की गई हवाई यात्राओं पर किया गया खर्च है। दरअसल, ब्रिटेन के पीएम सुनक द्वारा एक सप्ताह में की गई हवाई यात्राओं का खर्च का ब्यौरा सामने आया है। इसमें पता चला है कि पीएम सुनक ने हफ्तेभर में करीब 5 लाख पाउंड अपने प्राइवेट जेट की फ्लाइट्स पर खर्च कर दिए। खर्च के इस ब्योरे के सामने आने के बाद उनके विपक्षी नेता सुनक सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। 



प्राइवेट जेट से हवाई यात्रा पर आया इतना खर्च
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने पिछले साल केवल एक सप्ताह में निजी जेट विमान पर पांच लाख पाउंड से अधिक खर्च किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषि सुनक की प्राइवेट जेट यात्रा पर COP27 शिखर सम्मेलन के दौरान € 108,000 से कम खर्च किया गया था। इसमें यह भी बताया गया है कि बीते साल 6 नवंबर में उनके द्वारा किया गया मिस्र का यह दौरा एक दिवसीय ही था। इसके एक हफ्ते बाद वह 13 नवंबर को बाली, इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन के लिए गए। जहां से उनकी वापसी 17 नवंबर को हुई। इस यात्रा पर  €340,000 से अधिक का खर्चा आया था। इसके कुछ ही समय बाद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लातविया और एस्टोनिया की एक दिन की यात्रा पर गए, जहां £62,000 से अधिक का खर्चा आया। इसी तरह 2022 की तीसरी तिमाही में प्रधानमंत्री प्राग की यात्रा पर गए जहां £40,000 खर्च आया। 


विपक्षी नेताओं के निशाने पर आए सुनक
प्राइवेट जेट से हवाई यात्राओं पर सुनक द्वारा किए गए खर्च का ब्यौरा सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने सुनक पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह पैसे की बर्बादी है। ये पैसा टैक्स दाताओं का था, जिसे उन्होंने अपनी सुविधाओं के नाम पर खर्च कर दिया। 

लिबरल डेमोक्रेट्स ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पीएम सुनक की तस्वीर साझा करते हुए पांच लाख पाउंड के खर्च का ब्यौरा दिया है। उन्होंने लिखा कि यह खर्च ऐसे समय पर किया गया है जब लोग अपने जीवन के सुचारू रूप से चला पाने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। यह करदाताओं के पैसे की बर्बादी है। ट्वीट में कहा गया, "यह ऐसे समय में करदाताओं के पैसे की चौंकाने वाली बर्बादी है जब लोग अपने बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। फिर भी यह रूढ़िवादी सरकार पूरी तरह से संपर्क से बाहर है।"

सरकार ने दिया ये जवाब
विपक्ष के इन हमलों पर सरकार ने सफाई भी दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की भूमिका में सुरक्षा, रक्षा और व्यापार सहित अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए द्विपक्षीय यात्राओं और शिखर सम्मेलनों के दौरान विश्व नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करना शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed