लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   UK hosts Cobra Warrior exercise, IAF Mirage 2000 takes part in Exercise first time

UK: ब्रिटेन के वाडिंगटन में किया गया 'कोबरा वॉरियर' अभ्यास, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 ने पहली बार लिया भाग

एएनआई, लिंकनशायर (यूके)। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 21 Mar 2023 11:56 PM IST
सार

ग्रुप कैप्टन प्रणव राज, कमांडिंग ऑफिसर, 7 स्क्वाड्रन (द बैटल एक्सिस) ने ब्रिटेन द्वारा आयोजित किए जा रहे 'कोबरा योद्धा' अभ्यास में भाग लेने के अपने अनुभव के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बढ़िया अनुभव है।

UK hosts Cobra Warrior exercise, IAF Mirage 2000 takes part in Exercise first time
जेम्स कैलवर्ट, कोबरा वॉरियर के एक्सरसाइज डायरेक्टर। - फोटो : ANI

विस्तार

ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के वाडिंगटन एयर बेस पर 'कोबरा वॉरियर' अभ्यास का मंगलवार को आयोजन किया गया। 'कोबरा वॉरियर' के अभ्यास निदेशक जेम्स कैलवर्ट ने बताया कि यह एक नियमित अभ्यास है जिसकी मेजबानी ब्रिटेन करता है। इस अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाले देशों को एक दूसरे के साथ और ब्रिटेन के साथ काम करने के लिए आमंत्रित करना है। मिराज 2000 के साथ यहां भारतीय वायुसेना का होना अद्भुत है। 



भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 ने ब्रिटेन के वाडिंगटन में पहली बार 'कोबरा वॉरियर' अभ्यास में भाग लिया। यह पूछे जाने पर कि क्या 'कोबरा वॉरियर' में इस्तेमाल किया गया विमान मिराज-2000 वही है जिसका बालाकोट ऑपरेशन में इस्तेमाल किया गया था। ग्रुप कैप्टन एम गंगोला ने कहा कि ये वही मशीनें हैं। वे आधुनिक युद्ध के लिए बहुत सक्षम विमान बने हुए हैं।

 
भारतीय वायुसेना ने पांच मिराज -2000 जेट्स, दो सी-17 ग्लोबमास्टर- III रणनीतिक एयरलिफ्ट विमान और एक आईएल-78 मिड-एयर रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट के साथ 'कोबरा वॉरियर' अभ्यास में भाग ले रहा है। साथ ही लगभग 100 भारतीय वायुसेना के कर्मियों ने वाडिंगटन में अभ्यास के लिए जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी।

ग्रुप कैप्टन प्रणव राज, कमांडिंग ऑफिसर, 7 स्क्वाड्रन (द बैटल एक्सिस) ने ब्रिटेन द्वारा आयोजित किए जा रहे 'कोबरा योद्धा' अभ्यास में भाग लेने के अपने अनुभव के बारे में बताया। प्रणव राज ने कहा कि यह एक बहुत बढ़िया अनुभव है। भाग लेने वाले देशों के साथ उड़ान भरते समय हमने काफी कुछ सीखा है। हमने F-18s, F-16s के साथ उड़ान भरी और वायु संचालन के पूरे स्पेक्ट्रम को अंजाम दिया, जो आक्रामक और रक्षात्मक काउंटर एयर मिशन और अन्य के संदर्भ में शामिल है। यह वायुसेना और रखरखाव दल को अच्छा प्रदर्शन सिखाने वाला अभ्यास है।
 
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने बताया कि यह अभ्यास 6 मार्च से 24 मार्च 2023 तक के लिए निर्धारित है। इस बहुपक्षीय वायु अभ्यास में विभिन्न लड़ाकू विमानों के साथ फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, सिंगापुर, ब्रिटेन और भारत की वायुसेना भाग ले रही हैं।
विज्ञापन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed