लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   UK census data shows Hindus among healthiest, Sikhs most likely to own homes

UK: यूके में रहने वाले लोगों में हिंदू सबसे ज्यादा स्वस्थ और योग्य, जनगणना आंकड़ों के विश्लेषण में हुआ खुलासा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला,लंदन Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 26 Mar 2023 06:14 PM IST
सार

यूके का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) मार्च 2021 में की गई ऑनलाइन जनगणना की प्रतिक्रियाओं के आधार पर देश की आबादी के लिए विभिन्न उपश्रेणियों में जानकारी जारी करने के लिए जनगणना के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा है।

UK census data shows Hindus among healthiest, Sikhs most likely to own homes
पत्नी और बच्चों के साथ ऋषि सुनक - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इंग्लैंड और वेल्स की जनगणना में खुलासा हुआ है कि यूके में रहने वाले सभी धर्म के लोगों में हिंदू सबसे स्वस्थ और योग्य हैं। इतना ही नहीं, इंग्लैंड और वेल्स की जनगणना के नवीनतम आंकड़ों के अमुसार, ब्रिटेन में रहने वाले लोगों में सिख समुदाय के लोगों के पास खुद का घर होने की संभावना सबसे ज्यादा है। यूके के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) ने इस सप्ताह जारी की गई अपनी नई रिपोर्ट 'रिलिजन बाय हाउसिंग, हेल्थ, एम्प्लॉयमेंट एंड एजुकेशन' में यह दावा किया है। 



ओएनएस कर रहा 2021 की जनगणना का विश्लेषण
जानकारी के मुताबिक, यूके का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) मार्च 2021 में की गई ऑनलाइन जनगणना की प्रतिक्रियाओं के आधार पर देश की आबादी के लिए विभिन्न उपश्रेणियों में जानकारी जारी करने के लिए जनगणना के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा है। अपने इसी विश्लेषण के आधार पर उसने इस सप्ताह 'रिलिजन बाय हाउसिंग, हेल्थ, एम्प्लॉयमेंट एंड एजुकेशन' नामक अपनी नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें ओएनएस ने पाया कि यूके में रहने वाले धार्मिक समूहों के लिए जीवन स्तर में काफी भिन्नता है।


हिंदुओं का स्वास्थ्य सबसे बेहतर
यूके के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय  ने जनगणना के आंकड़ों के विश्लेषण में पाया है कि 2021 में कुल आबादी 82 प्रतिशत की तुलना में 87.8 प्रतिशत हिंदुओं का स्वास्थ्य या तो 'बहुत अच्छा' या 'अच्छा' था। साथ ही हिंदुओं में दिव्यांगता का सबसे कम प्रसार (8.8 प्रतिशत) है, जबकि इसके बाद सिख (10.8 प्रतिशत) और मुस्लिम (11.3 प्रतिशत) थे, जो इंग्लैंड और वेल्स के लिए 17.5 प्रतिशत के कुल आंकड़े से काफी नीचे है।

साथ ही कुल जनसंख्या के 33.8 प्रतिशत की तुलना में हिंदुओं में 'स्तर 4 या उससे ऊपर' योग्यता का उच्चतम प्रतिशत 54.8 प्रतिशत है। केवल 31.6 प्रतिशत ईसाइयों ने बताया कि उनके पास समान स्तर की शिक्षा है, जो किसी भी धर्म द्वारा सबसे कम रिपोर्ट की गई है।

सबसे ज्यादा 77.7 फीसदी  सिखों के पास अपना घर
 इसके अलावा ओएनएस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि यूके में रहने वाले लोगों में सिख समुदाय के लोग सबसे ज्यादा थे, जिनके पास अपना खुद का घर था। यहां रहने वाले 77.7 प्रतिशत सिखों के पास अपना घर है। 

गौरतलब है कि साल 2021 का जनगणना सर्वेक्षण पूरे इंग्लैंड और वेल्स में किया गया थाष इस सर्वे में 24 मिलियन से अधिक परिवारों ने भाग लिया था। उस सर्वेक्षण के डेटा का विश्लेषण करने के बाद अब ONS द्वारा चरणों में प्रकाशित किया जा रहा है। इससे पहले जारी किए गए विश्लेषण में सामने आया था कि यूके में ईसाई पहली बार आधी आबादी से नीचे आ गए हैं, जबकि हिंदू, मुस्लिम और सिखों ने आबादी में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है। 
विज्ञापन
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed