लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Two Pakistani nationals arrested in Greece and planning to terrorist attack Jewish establishment

हमला नाकाम : ग्रीस में आतंकी हमले की साजिश रच रहे दो पाकिस्तानी गिरफ्तार, यहूदी रेस्तरां था निशाने पर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम Published by: Jeet Kumar Updated Wed, 29 Mar 2023 04:30 AM IST
सार

ग्रीक पुलिस ने कहा कि संदिग्धों ने अपना लक्ष्य चुना लिया था और हमले की अंतिम तैयारी कर रहे थे। ग्रीक पुलिस ने कहा कि उनका उद्देश्य  निर्दोष नागरिकों की जान लेना था।

Two Pakistani nationals arrested in Greece and planning to terrorist attack Jewish establishment
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : amar ujala

विस्तार

ग्रीस में मंगलवार को दो पाकिस्तानियों को आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक वे एक यहूदी रेस्तरां को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, उनका उद्देश्य बड़े पैमाने पर नागरिकों को निशाना बनाना था। 



इस्राइली जासूसी एजेंसी मोसाद और यूनानी पुलिस ने मिलकर काम करते हुए ग्रीस में इस्राइलियों और यहूदियों के खिलाफ एक आतंकी हमले की कथित साजिश को विफल कर दिया है। इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि पकड़े गए दो पाकिस्तानी नागरिक ईरानी आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा थे। 


इस्राइल के पीएमओ ने कहा कि ग्रीस में उजागर हुआ मामला एक गंभीर मामला है जिसे ग्रीक सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। यह ईरान द्वारा इस्राइल और विदेशों में यहूदी लक्ष्यों के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने का एक अतिरिक्त प्रयास था। वहीं ग्रीस में संदिग्धों की जांच शुरू होने के बाद, मोसाद ने बुनियादी ढांचे, उसके काम करने के तरीकों और ईरान से लिंक को उजागर करने में खुफिया सहायता प्रदान की।

पीएमओ ने आगे बयान में कहा कि जांच से पता चला है कि ग्रीस में संचालित आतंकी ढांचा ईरान से चलने वाले और कई देशों में फैले एक व्यापक ईरानी नेटवर्क का हिस्सा है। 27 और 29 वर्ष की आयु के दो अज्ञात संदिग्धों को कथित तौर पर केंद्रीय एथेंस में पुलिस मुख्यालय में रखा गया है। एक तीसरा व्यक्ति ग्रीस में नहीं है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों ने संकेत दिया कि हमले का लक्ष्य चबाड हाउस था, जिसमें एक कोषेर रेस्तरां भी शामिल है और अन्य धार्मिक सेवाओं की मेजबानी भी करता है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में 26/11 के हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय महानगर के चबाड हाउस को निशाना बनाया था।

ग्रीक पुलिस ने कहा कि संदिग्धों ने अपना लक्ष्य चुना लिया था और हमले की अंतिम तैयारी कर रहे थे। ग्रीक पुलिस ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल निर्दोष नागरिकों की जान लेना था, बल्कि सार्वजनिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाते हुए और (ग्रीस के) अंतरराष्ट्रीय संबंधों को खतरे में डालते हुए देश में सुरक्षा की भावना को कम करना था। दोनों पाकिस्तानियों को एक व्यापक ईरानी नेटवर्क का हिस्सा बताया गया है जो ईरान और कई अन्य देशों से संचालित होता है।
विज्ञापन

रिपोर्ट के मुताबिक, दो अन्य पाकिस्तानी पुरुषों की गिरफ्तारी के बाद आतंकी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। यह नेटवर्क पिछले साल तुर्की में नाकाम की गई एक ईरानी साजिश से भी जुड़ा था। इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने साजिश को विफल करने के लिए ग्रीस को धन्यवाद दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed