विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Twitter worth now just 33 percent of Elon Musk Purchase Price says Report news and updates

Report: मस्क ने ट्विटर को जितने में खरीदा, अब उसकी एक-तिहाई ही रह गई इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की कीमत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 01 Jun 2023 09:35 AM IST
सार

फिडेलिटी लंबे समय से ट्विटर में निवेश करने वाली कंपनियों में शामिल है। इस कंपनी ने ही ट्विटर खरीदने के दौरान मस्क को वित्तीय मदद मुहैया कराई थी। 

Twitter worth now just 33 percent of Elon Musk Purchase Price says Report news and updates
ट्विटर से एलन मस्क को झटके ही झटके। - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदने के बाद अब तक इसमें कई बदलाव किए हैं। खासकर इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के सब्सक्रिप्शन मॉडल पर मस्क का खासा ध्यान रहा है। ट्विटर को खरीदने से पहले भी मस्क लगातार इस प्लेटफॉर्म में दिलचस्पी लेते रहते थे। इसी के चलते जब मस्क ने ट्विटर को खरीदने का एलान किया था, तब उन्होंने इसके लिए हिस्सेदारों को 54.20 डॉलर प्रति शेयर देने का वादा किया था। इस लिहाज से मस्क ने इस कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जो कि एक रिकॉर्ड डील थी। हालांकि, अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही कंपनी की वैल्यू में गिरावट आई है और अब इसकी कीमत खरीद के वक्त के मुकाबले एक-तिहाई ही रह गई है। 

कितनी भरोसेमंद है फिडेलिटी की रिपोर्ट?
ट्विटर को लेकर यह रिपोर्ट वित्तीय सेवाओं से जुड़ी कंपनी फिडेलिटी की ओर से जारी की गई है। इसमें यह साफ नहीं है कि फिडेलिटी ने ट्विटर की यह कीमत किस आधार पर लगाई है और उसे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के बारे में क्या गुप्त जानकारियां मिलीं। हालांकि, फिडेलिटी लंबे समय से ट्विटर में निवेश करने वाली कंपनियों में शामिल है। इस कंपनी ने ही ट्विटर खरीदने के दौरान मस्क को वित्तीय मदद मुहैया कराई थी। हालांकि, एक साल के अंदर फिडेलिटी ने ही दो बार ट्विटर की वैल्यू के कम होने की बात कही है। 

फिडेलिटी की रिपोर्ट में क्या?
फिडेलिटी ने कंपनियों के पोर्टफोलियो वैल्यूएशन से जुड़ी अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि ट्विटर की कीमत अप्रैल में 15 अरब डॉलर (करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये) रह गई है। जबकि मस्क ने अक्तूबर में इस कंपनी की डील 44 अरब डॉलर (करीब 3.63 लाख करोड़ रुपये) में तय की थी। यानी छह महीनों में ही ट्विटर की कीमत खरीदी के वक्त चुकाई गई कीमत के मुकाबले एक-तिहाई हो गई है।  

यह पहली बार नहीं है, जब फिडेलिटी ने ट्विटर की कीमत में कमी आने की बात कही है। इससे पहले दिसंबर में जारी रिपोर्ट में इस कंपनी ने दावा किया था कि मस्क के ट्विटर को खरीदने के एक महीने के बाद ही ट्विटर की वैल्यू में करीब 56 फीसदी की गिरावट हुई है। खुद मस्क ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुका दी। 

कितनी बड़ी है ट्विटर की मुसीबत?
एलन मस्क के सीईओ बनने के बाद से वित्तीय स्तर पर ट्विटर की मुश्किलें बढ़ीं हैं। उनके कुछ फैसलों के चलते अमेरिका और विदेश से जुड़ी कंपनियों ने ट्विटर से किनारा कर लिया है। मार्च तक ट्विटर के एडवर्टाइजिंग से आने वाले राजस्व में 50 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई थी। हालांकि, मस्क ने इन नुकसानों को कम करने के लिए अपने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को पेश किया है। बावजूद इसके ट्विटर ब्लू अब तक यूजर्स को खींच पाने में नाकाम रहा है। मार्च के अंत तक ट्विटर के एक फीसदी से भी कम यूजर्स ने ब्लू सेवाओं को सब्सक्राइब किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें