लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   twitter source code leak online github problem for elon musk

Twitter: एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें! ट्विटर के सोर्स कोड ऑनलाइन लीक हुए, कोर्ट फाइलिंग से हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 27 Mar 2023 08:08 AM IST
सार

ट्विटर ने इस मामले में कोर्ट से भी अपील की है कि ट्विटर अथॉरिटी की मंजूरी के बिना जिसने भी गिटहब पर उसके सोर्स कोड पोस्ट किए हैं, उन आरोपियों की पहचान की जाए। 

twitter source code leak online github problem for elon musk
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ट्विटर सोर्स कोड के ऑनलाइन लीक होने का मामला सामने आया है। बता दें कि सोर्स कोड, वो आधारभूत कंप्यूटर कोड होते हैं, जिन पर ट्विटर का पूरा सोशल नेटवर्क काम करता है। इनके लीक होने से ट्विटर का पूरा नेटवर्क प्रभावित हो सकता है। बता दें कि ट्विटर ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कैलिफोर्निया के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दर्ज शिकायत के अनुसार, ट्विटर ने सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट की इंटरनेट होस्टिंग सर्विस GitHub से अपने सोर्स कोड को डिलीट करने को कहा है। 



मस्क की बढ़ी मुश्किलें
ट्विटर की शिकायत के बाद गिटहब ने उसके सोर्स कोड को डिलीट भी कर दिया है। ट्विटर ने इस मामले में कोर्ट से भी अपील की है कि ट्विटर अथॉरिटी की मंजूरी के बिना जिसने भी गिटहब पर उसके सोर्स कोड पोस्ट किए हैं, उन आरोपियों की पहचान की जाए। बता दें कि इस पूरी घटना से एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ट्विटर ने अपनी शिकायत में कहा है कि इससे उनके कॉपीराइट का उल्लंघन हुआ है। वहीं इस लीक से अरबपति एलन मस्क की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। बता दें कि एलन मस्क ने बीते साल अक्टूबर में ही ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर की भारी भरकम रकम देकर खऱीदा है। 


ये भी पढ़ें- रिपोर्ट में दावा: मालिक बनने के बाद मनमानी कर रहे एलन मस्क, अपने ट्वीट को जबरदस्ती करवाते हैं बूस्ट 

मस्क ने खुद सोर्स कोड ओपन करने की बात कही थी
गौरतलब है कि एलन मस्क ने बीते दिनों ही ट्वीट कर एलान किया था कि ट्विटर सिफारिश करने के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्वीट्स के सोर्स कोड 31 मार्च तक ओपन करेगा। मस्क ने ट्वीट में लिखा कि हमारा एल्गोरिदम बेहद जटिल है और इसे आंतरिक रूप से पूरी तरह नहीं समझा गया है। जिसकी वजह से लोगों को कई मूर्खतापूर्ण चीजें पता चलेंगी लेकिन जैसे ही इन्हें समझकर इनकी पहचान कर ली जाएगी, वैसे ही समस्याओं को ठीक कर दिया जाएगा। हम एक सरल दृष्टिकोण विकसित कर रहे हैं लेकिन अभी यह प्रगति पर है और वह भी ओपन सोर्स होगा। हालांकि ट्विटर अपने सोर्स कोड को अपने करे उससे पहले ही उनका ऑनलाइन लीक होना ट्विटर के लिए झटका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed