Hindi News
›
World
›
Turkey Earthquake felt again amid severe devastation magnitude Nearly 6 Latest News Update
{"_id":"63e1d0f53949e54521282ef9","slug":"turkey-earthquake-felt-again-amid-severe-devastation-magnitude-nearly-6-latest-news-update-2023-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Turkey Earthquake: तुर्किये-सीरिया में 7,700 से ज्यादा की मौत, 10 राज्यों में तीन माह के लिए आपातकाल घोषित","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Turkey Earthquake: तुर्किये-सीरिया में 7,700 से ज्यादा की मौत, 10 राज्यों में तीन माह के लिए आपातकाल घोषित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 08 Feb 2023 05:49 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दुआन ने बताया कि हादसे में 5,400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। उन्होंने प्रभावित 10 राज्यों में तीन माह के लिए आपातकाल घोषित किया है।
तुर्किये-सीरिया में 24 घंटे में भूकंप के सात विनाशकारी झटकों में 7,700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। और ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों में तीस हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, तुर्किये में मृतकों की संख्या आठ गुना तक बढ़ने की आशंका है।
तुर्किये-सीरिया में सोमवार को चार बड़े झटकों के बाद मंगलवार को भी रिक्टर पैमाने पर 5 से ज्यादा तीव्रता के तीन भूकंप आए। तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दुआन ने बताया कि हादसे में 5,400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। उन्होंने प्रभावित 10 राज्यों में तीन माह के लिए आपातकाल घोषित किया है। छह हजार से ज्यादा इमारतें धराशायी हो चुकी हैं। वहीं, मानवीय सहायता करने वाली एजेंसी रेड क्रिसेंट के मुताबिक, सीरिया में मलबे से 1,800 शव निकाले जा चुके हैं।
30000 से ज्यादा घायल, 6000 से ज्यादा इमारतें धराशायी
डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2.3 करोड़ लोग प्रभावित 1.5 लाख लोग बेघर
150 किमी के दायरे में तीन मीटर खिसका तुर्किये
इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वोल्कैनोलॉजी के अध्यक्ष कार्लो डोग्लिओनी ने बताया कि भूकंप की वजह से तुिर्कये 150 किमी के दायरे में उत्तर-पूर्व व दक्षिण-पश्चिम की तरफ तीन मीटर खिसक गया है।
बचा लो...जिंदगी भर गुलामी करूंगी : सीरिया में 10 वर्ष की बच्ची व उसकी तीन वर्षीय बहन को 17 घंटे बाद मलबे से सुरक्षित बचा लिया गया। बचाव दल पहुंचा, तो मासूम ने कहा-बचा लो, जिंदगी भर गुलामी को तैयार हूं। इसका वीडियो वायरल है।
अगले 48 घंटे अहम : डब्ल्यूएचओ की यूरोप की क्षेत्रीय आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा, आने वाले 48 घंटे बेहद अहम हैं। इसके बाद मलबे में दबे लोगों के बचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी।
एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए
तुर्किये (तुर्की) में भीषण तबाही के बीच एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह आए झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। इसके बाद दोपहर में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। बीते 24 घंटे में यह पांचवीं बार है, जब तुर्किये में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
विज्ञापन
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी भूकंप का बड़ा झटका तुर्की में महसूस किया गया है। वेबसाइट के अनुसार, यह झटका सुबह करीब पौने नौ बजे दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 रही। भूकंप में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5000 के पार पहुंच गया है। वहीं सीरिया में भूकंप से हुई तबाही से अभी तक 1444 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े भूकंप के झटकों के बाद भी तुर्की और सीरिया के सीमाई इलाके में करीब 100 भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सोमवार को आए भूकंप के झटकों से तुर्की और सीरिया में करीब चार हजार से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। जिनमें दबकर बड़ी संख्या में लोगों की मौत की मौत हुई है। डब्लूएचओ के वरिष्ठ अधिकारियों का अनुमान है कि इस भूकंप में 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं और भारत समेत दुनिया के कई देशों ने तुर्की की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने एनडीआरएफ की दो टीमें डॉग स्कवाडय के साथ तुर्की रवाना की हैं। इसके अलावा मेडिकल सप्लाई भी भेजी गई है।
तुर्की में आए भूकंप के बाद नीदरलैंड के एक वैज्ञानिक का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस ट्वीट में वैज्ञानिक ने तुर्की में बड़ा भूकंप आने की चेतावनी दी थी, जो कि सच साबित हुई। डच वैज्ञानिक फ्रैंक हूजरबीट्स, सोलस सिस्टम जियोमैट्री सर्वे नामक इंस्टीट्यूट में रिसर्चर हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा था कि जल्दी या देर से, केंद्रीय तुर्की और जॉर्डन सीरिया के इलाके में 7.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।