लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Tributes pour in for Lata Mangeshkar from Pakistan Magic of her voice will live forever says people Cricketer and Politicial in unison

'अमर रहेगी स्वर कोकिला की आवाज': लता मंगेशकर को लेकर पाकिस्तान में भी उमड़ा भावनाओं का सैलाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 07 Feb 2022 12:37 AM IST
सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गायिका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया है। 

लता मंगेशकर।
लता मंगेशकर। - फोटो : Twitter @annamalai_k

विस्तार

एक पुरानी कहावत है कि कला और कलाकार की कोई सीमा नहीं होती। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके प्रति पूरी दुनिया में उमर रहा जनभावनाओं का सैलाब इस बात की तस्दीक भी करता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सोशल मीडिया पर भारत रत्न गायिका को श्रद्धांजलि देने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अब तक जारी है। 


क्या बोले पाकिस्तान के लोग?
पाकिस्तान में महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘उपमहाद्वीप की स्वर-कोकिला’ और ‘स्वर साम्रागी’ जैसी संज्ञाएं दीं। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी लोगों की सबसे पसंदीदा कलाकार थीं और हमेशा उनके दिलों पर राज करेंगी। पाकिस्तानी नेताओं, कलाकारों, क्रिक्रेटरों और पत्रकारों ने मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे ‘संगीत की दुनिया के लिए सबसे अंधकारमय दिन’ बताया।


पीएम इमरान खान और सूचना मंत्री ने किया ट्वीट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गायिका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया है। चीन की चार दिवसीय यात्रा पर गए खान ने ट्वीट किया, ‘‘उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में बहुत सारे लोगों को खुशी मिली है।’’ 

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, "लता मंगेशकर के निधन से संगीत के एक युग का अंत हो गया। लता ने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया और उनकी आवाज का जादू हमेशा बरकार रहेगा।" चौधरी ने लिखा, 'जहां भी उर्दू बोली और समझी जाती है, वहां लता मंगेशकर को अलविदा कहने वालों का हुजूम है।'

उन्होंने अंग्रेजी में भी अलग से ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘ महान गायिका नहीं रहीं। लता मंगेशकर मधुर आवाज की रानी थीं जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया। वह संगीत की बेताज रानी थीं। उनकी आवाज आने वाले दिनों में लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी।’’

पाकिस्तान के सांसदों ने भी दी श्रद्धांजलि
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद अली जरदार ने कहा, ‘‘महाद्वीप की स्वरकोकिला लता मंगेशकर सुंदर मधुर आवाज की धनी थीं जो हर संगीत प्रेमी के जीवन का हिस्सा थी। उनकी आत्मा को शांति मिले। वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी और दुनियाभर में भावी पीढ़ियों को अथाह खुशी देती रहेंगी।’’ विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर शीरी रहमान ने कहा कि मंगेशकर सिनेमा का एक युग थीं।
विज्ञापन

उन्होंने कहा, ‘‘ उनके निधन की खबर से दुख हुआ। उन्होंने इतने सारे गाने गये कि उनमें से किन्हीं पांच का चुनाव कर पाना असंभव है, सबसे पसंदीदा है: आज फिर जीने की तमन्ना है।’’ विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल-एन) की सांसद हीना परवेज बट ने कहा , ‘‘ महान गायिका लता मंगेशकर हमारे दिलों में सदैव रहेंगी। दुनियाभर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदना है। हम उनके गाने सुनकर बड़े हुए हैं। उनकी सुंदर आवाज हमेशा जीवित रहेगी।’’

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘ लता मंगेशकर के गुजर जाने से संगीत की दुनिया ने एक महान गायिका को खो दिया है जिन्होंने अपने मधुर स्वर से पीढ़ियों को मुग्ध कर दिया। मेरी पीढ़ी के लोग उनके सुंदर गाने सुनकर बड़े हुए हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संरक्षक और सत्तारूढ़ पीटीआई के नेता रमेश कुमार वंकवानी ने यह कहते हुए मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया कि गायिका ने लंबे समय तक महाद्वीप के लोगों के दिलों पर राज किया और दुनिया में जो व्यक्ति उर्दू/हिंदी समझता है, वह दुखी है। आवामी नेशनल पार्टी के अफरसियाब ने कहा, ‘‘ न केवल हिंदी और उर्दू भाषी लोग, बल्कि दक्षिण एशियाइयों की कई पीढ़ियां महान गायिका के गाने सुनकर बड़ी हुई हैं। वह नहीं रहीं लेकिन वह अपने गानों में हमेशा रहेंगी। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।’’

कला और क्रिकेट जगत के सितारों ने किया याद
गायक-अभिनेता अली जफर ने कहा, ‘‘लता मंगेशकर जी जैसी महान शख्सियत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।’’ एक भारतीय फिल्म में अभिनय कर चुके फिल्म और टीवी स्टार इमरान अब्बास ने उनके निधन को संगीत की दुनिया में सबसे अंधकारमय दिन बताया। हास्य अभिनेता सुहैल अहमद ने कहा , ‘‘ वह महान गायिका थीं और उनके गाने हमारे दिलों में गूंजते हैं।’’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रमीज रजा ने कहा, ‘‘ लता मंगेशकर शिष्टता, नम्रता और सादगी एवं महानता की भंडार थी , इसलिए सभी के लिए प्रेरणा थीं। किशोर कुमार और अब उनके निधन ने मुझे तोड़ दिया है।’’

मशहूर पत्रकार मेहर तरार ने लता के एक गीत की पंक्तियों के साथ कहा, ‘‘लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो या ना हो, शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो या ना हो। आपकी आत्मा को शांति मिले। लता मंगेशकर साहिबा। कई दशकों तक आपकी मधुर आवाज के लिए आपको धन्यवाद, आपके अमर गानों ने हमारे दिलों, हमारी जिदगिंयों एवं हमारी यादों को रोशन किया।’’ पाकिस्तान की और कई मशहूर हस्तियों ने मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;