एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। ऐसे में ट्रंप आपराधिक मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। बीते गुरुवार यानी 30 मार्च को न्यूयार्क ग्रैंड जूरी ने एडल्ट स्टार को चुपके से पैसे देने के मामले में ट्रंप को दोषी पाया था। जूरी ने आपराधिक मुकदमा चलाने के पक्ष में वोट किया था। अब ट्रंप को अटलांटा और वाशिंगटन में भी आपराधिक जांच का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं मामले की पूरी टाइमलाइन...
Reactions (0)
अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें