लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   The intruder reached the base of 'Air Force One' in America, the resident shot and drove away

World News: अमेरिका में ‘एयरफोर्स वन’ के बेस तक पहुंचा घुसपैठिया, रेजिटेंड ने गोली चलाकर भगाया

एजेंसी, वाशिंगटन। Published by: Amit Mandal Updated Wed, 08 Feb 2023 03:27 AM IST
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो - फोटो : social media
अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष विमान ‘एयरफोर्स वन’ की मौजूदगी वाले बेहद संवेदनशील सैन्य अड्डे पर एक बार फिर घुसपैठिया प्रवेश कर गया। हालांकि इस बार एक ‘रेजिडेंट’ ने घुसपैठिए पर गोली चला दी। ‘ज्वाइंट बेस एंड्यूज’ ने कहा, घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुई, तभी एक स्थानीय निवासी ने गोली चला दी। सुरक्षा कर्मी घुसपैठिए को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे और जांच अधिकारी मामले में जांच कर रहे हैं।


यहां राष्ट्रपति के बेड़े के कई नीले एवं सफेद विमान होते हैं। इनमें एयरफोर्स वन, मरीन वन और डूम्सडे-747 विमान शामिल है, जो हवाई परमाणु कमान व नियंत्रण केंद्र के रूप में काम कर सकते हैं। इससे पहले फरवरी 2021 में भी एक व्यक्ति सुरक्षा घेरों को पार करते हुए सी-40 विमान में चढ़ गया था।

 

अफगानिस्तान में रची गई पेशावर धमाके की साजिश 

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर स्थित मस्जिद को निशाना बनाने की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी और उनकी खुफिया एजेंसी ने इसका वित्त पोषण किया था। यह जानकारी इस आत्मघाती हमले की जांच करने वाली पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार को दी। इस हमले में 101 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए थे। जांच अधिकारियों ने बताया कि यह साजिश काबुल स्थित खुफिया एजेंसी द्वारा वित्त पोषित की गई थी। धमाके में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को पेशावर के भीड़भाड़ वाले सरकी गेट बाजार में दो बार बेचा गया था। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पुलिस प्रमुख मोअज्जम जाह अंसारी ने कहा कि आत्मघाती की पहचान उसके डीएनए नमूनों के जरिये की गई है।

गिलगित-बाल्टिस्तान में बिजली संकट पर पाक विरोधी प्रदर्शन

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में बिजली संकट गहरा गया है। गिलगित में हालात इतने खराब हैं कि शहर के कई इलाकों में बिजली न होने के कारण पिछले एक हफ्ते से लोग अंधेरे में ही रह रहे हैं। बिजली कटौती के हालात सरकार के काबू से बाहर निकलने के कारण स्थानीय नागरिक सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। 

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, बिजली आपूर्ति बहाल न होने तक प्रदर्शनकारियों ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए प्रदर्शनों के दौरान राजमार्गों को पूरी तरह जाम करने का एलान किया है। इसके अलावा लोग तेजी से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रदर्शनकारी पिछले कई माह से सेना की मनमानी का भी विरोध कर रहे हैं। सेना पर बड़े पैमाने पर जमीन कब्जाने और खनिज खदानों को हड़पने के आरोप लगाए गए हैं। यही नहीं बल्कि आर्थिक गलियारे के नाम पर चीन और पाकिस्तान के व्यापारिक घरानों द्वारा इस क्षेत्र की अनदेखी व स्थानीय संसाधनों को लूटने के आरोप भी लगाए गए हैं। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान में सेना द्वारा जमीन कब्जाने पर लोग प्रशासन और संघीय सरकार का विरोध कर रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;