लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Temples vandalised in Bangladesh idols destroyed at 14 places

Bangladesh Temple Vandalise: बांग्लादेश में 14 मंदिरों में की गई तोड़फोड़, हमलावरों ने मूर्तियों को किया खंडित

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: गुलाम अहमद Updated Sun, 05 Feb 2023 11:18 PM IST
सार

Bangladesh Temple vandalise: हिंदू समुदाय के नेता विद्यानाथ बर्मन ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने शनिवार रात में 14 मंदिरों में हमलों को अंजाम दिया और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की। बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां खंडित की गई हैं, जबकि कुछ मूर्तियां पास के तालाब में पाई गईं।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बांग्लादेश में एक बार फिर मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। बांग्लादेश पुलिस ने रविवार को बताया कि असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात कई जगहों पर 14 मंदिरों में तोड़फोड़ की और मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई। ठाकुरगांव जिले के बलियाडांगी में हिंदू समुदाय के नेता विद्यानाथ बर्मन ने कहा कि असामाजिक तत्वों ने रात में 14 मंदिरों में हमलों को अंजाम दिया और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई।



उपजिला की पूजा समारोह परिषद के महासचिव बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां खंडित की गई हैं, जबकि कुछ मूर्तियां पास के तालाब में पाई गईं। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द से उन्हें पकड़ा जाए।


हिंदू समुदाय के नेताओं का कहना है कि यह क्षेत्र धार्मिक सद्भाव के रूप में जाना जाता है, यहां पहले ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि यहां मुस्लिम समुदाय का हम लोगों (हिंदुओं) से कोई विवाद नहीं है। इसलिए हम समझ नहीं पा रहे हैं कि इस हमले के पीछे कौन लोग हो सकते हैं।

शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की कोशिश
वहीं, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की रात और रविवार तड़के कई गांवों में मंदिरों में हमले किए गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से देश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के लिए सुनियोजित हमला लग रहा है। यह गंभीर अपराध है। पुलिस ने दोषियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी
वहीं, जिला पूजा उत्सव परिषद के महासचिव तपन कुमार घोष ने मंदिरों का भ्रमण किया। सिंदूरपिंडी के हरिबासर मंदिर में उन्होंने कहा कि यह पुराना मंदिर है। बहुत से लोग नियमित रूप से यहां दर्शन करने आते हैं। हमले में इस मंदिर की सभी मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यह बहुत दुखद और भयावह है। वहीं, स्थानीय उप-जिला परिषद के अध्यक्ष एम. अली असलम ने कहा कि जिन मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है, उनमें सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। मुझे उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;