लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Taliban locking the bank accounts of government officials and big personalities

अफगानिस्तान संकट: सरकारी अफसरों और बड़ी हस्तियों के बैंक खाते पर ताला लगा रहा तालिबान

अमर उजाला रिसर्च टीम, काबुल। Published by: Jeet Kumar Updated Sat, 11 Sep 2021 06:56 AM IST
सार

सिर्फ सरकारी अफसरों व हस्तियों के बैंक खाते बंद होने के दावों के विपरीत, काबुल के मोहम्मद जमीर का कहना है कि तालिबान ने उनका खाता भी बंद कर दिया है। अब हमारे पैसाें का क्या होगा?

Taliban locking the bank accounts of government officials and big personalities
तालिबान के नेता - फोटो : Facebook

विस्तार

तालिबान एक तरफ पुरानी सरकार के कर्मचारियों को काम पर लौटने की अपील कर रहा है। वहीं दूसरी ओर तालिबान सरकारी अफसरों और बड़ी हस्तियों के बैंक खाते पर ताला लगा रहा है।



तालिबान सांस्कृतिक आयोग के सदस्य अनामुल्लाह सामंगानी ने बताया कि पिछली सरकार के लिए काम करने वाले कुछ अधिकारियों के बैंक खाते बंद किए गए हैं। हालांकि तालिबान ने नाम उजागर नहीं किए हैं कि किसके खाते बंद हुए हैं। तालिबान ने ये जरूर कहा है कि देश छोड़कर भागे कर्मचारियों के बैंक खाते बंद किए गए हैं।


इसके बाद अफगान केंद्रीय बैंक ने कहा है कि जिन मंत्रियों, गर्वनर, डिप्टी गर्वनर, संसद सदस्य, मेयर समेत अन्य हस्तियों के खाते जिन भी बैंकों द्वारा बंद किया गया है उसकी जानकारी केंद्रीय बैंक को दी जाए।

केंद्रीय बैंक द अफगानिस्तान बैंक के गर्वनर अजमल अहमदी का कहना है कि तालिबान केंद्रीय बैंक के धन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया, बैंक के पास 10 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है जो अफगानिस्तान में नहीं है।

अपने पैसे के लिए कतार में लगे हुए हैं लोग
बैंक खुले तो बैंकों के बाहर लोगों की अभी भी लंबी लाइन है। लोगों को सीमित मात्रा में ही पैसे की निकासी की इजाजत है। बैंक के बाहर पैसा निकालने के लिए खड़े लोगों का कहना है कि खाते में पैसा होने के बाद भी जरूरत के अनुसार पैसा नहीं मिल रहा है। इस कारण दैनिक जीवन यापन तो मुश्किल हो ही रहा है।

अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज तक पैसे के अभाव में ठप हो रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बंद पड़े बैंक अभी कुछ समय पहले ही खुले हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed