लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Taliban claimed 55 terrorists of the terrorist organization Islamic State to have surrendered 

अफगानिस्तान: पंजशीर के बाद इस्लामिक स्टेट पर हावी हो रहा तालिबान, 55 से ज्यादा आतंकियों को करवाया सरेंडर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Sun, 07 Nov 2021 09:45 AM IST
सार

तालिबान ने दावा किया है कि उसने 55 आईएस आतंकियों को सरेंडर करवाया है। पिछले सप्ताह भी उसने दावा किया था कि उसने 65 आतंकियों का आत्मसमर्पण कराया था। 

तालिबान (फाइल)
तालिबान (फाइल) - फोटो : पीटीआई

विस्तार

अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद पहले पंजशीर और अब इस्लामिक स्टेट उसके गले की फांस बन रहा है। हालांकि, तालिबान ने अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को बंदूक के दम पर कुचलने का काम किया है। पंजशीर में छिड़े विद्रोह को उसने इसी तरह शांत किया था और अब तालिबान ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक स्टेट के 55 से अधिक आतंकियों को घुटने के बल ला दिया है। तालिबान का कहना है कि उसने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को समर्पण के लिए मजबूर कर दिया है। इससे पहले भी उसने 65 आतंकियों के आत्मसमर्पण का दावा किया था। 



तालिबान के गले की फांस बना है आईएस
अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट तालिबान की गले की फांस बन चुका है। वह तालिबान के लड़ाकों को निशाना बनाते हुए लगातार हमले कर रहा है, इसमें कई तालिबान लड़ाकों की मौत भी हो चुकी है। इस्लामिक स्टेट ने पिछले दिनों बयान जारी किया था कि तालिबान ने अफगानिस्तान को बर्बाद करने का काम किया है और वह इसे खत्म करके रहेगा। पिछले दो महीने में आईएस ने अफगानिस्तान में आतंकी हमले भी बढ़ा दिए थे। 


मारा गया था सर्वोच्च कमांडर
आईएस ने तालिबान को कई झटके दिए हैं। पिछले सप्ताह ही काबुल के अस्पताल में उसके द्वारा किए गए हमले में तालिबान का काबुल कमांडर मारा गया था। यह तालिबान के लिए अबतक का सबसे बड़ा झटका है। इस नुकसान के बाद ही तालिबान के सर्वोच्च नेता हैबतुल्ला अखुंदजादा का बयान सामने आया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;