Hindi News
›
World
›
Stampede at food distribution centre kills 11 in Karachi city Pakistan news update in hindi
{"_id":"642717b8612f7988fd022c86","slug":"stampede-at-food-distribution-centre-kills-11-in-karachi-city-pakistan-news-update-in-hindi-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: कराची में आटा के लिए मची भगदड़, 12 की मौत, पेशावर में सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: कराची में आटा के लिए मची भगदड़, 12 की मौत, पेशावर में सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sat, 01 Apr 2023 12:29 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
लगभग दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान को एक बार फिर चीन ने सहारा दिया है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को कहा कि चीन ने पिछले सप्ताह मैच्योर हुए 2 अरब डॉलर का ऋण दिया था, जिससे पाकिस्तान को भुगतान संकट में तत्काल राहत मिलती दिख रही है।
पाकिस्तान में आर्थिक हालात पहले ही दयनीय थे कि अब लोगों को आटे के लिए अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में एक रमजान खाद्य वितरण केंद्र में भगदड़ मचने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं कई अन्य लोग घायल भी हो गए। लोग यहां फ्री आटा लेने के पहुंचे थे।
यहां गरीबों के लिए रमजान के दौरान खाने का सामान और दूसरी चीजें बांटी जा रहीं थीं। दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई चलते आटे के दाम 160 रुपये किलो तक पहुंच चुके हैं, इसलिए सरकार इन केंद्रों के माध्यम से सस्ता और मुफ्त आटा उपलब्ध करा रही है। मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं, 29 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन भगदड़ मचते ही जवान भाग निकले। पंजाब प्रांत में पिछले एक हफ्ते में सरकार की ओर से बांटे जा रहे मुफ्त आटे को लेने के लिए भी भगदड़ की कुछ घटनाएं हुईं। इनमें भी 12 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें भी तीन महिलाएं शामिल थीं।
जानकारी के मुताबिक केंद्र पर भगदड़ तब हुई जब कुछ लोगों ने अनजाने में बिजली के तार पर पैर रख दिया। जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि बिजली के तार पर पैर रखने के बाद हुई भगदड़ के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे दो महिलाएं और दो बच्चे पास में बह रहे नाले में गिर गए। गौरतलब है कि कराची में हुए इस ताजा हादसे के साथ, पाकिस्तान में मुफ्त भोजन केंद्रों में भगदड़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 24 हो गई है।
पेशावर में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
वहीं, पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। ताजा मामले में पेशावर में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना शाम तीन बजे हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने पेशावर के दीर कॉलोनी इलाके में एक व्यापारी दयाल सिंह पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर बंदूकधारी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने घटना स्थल से 30 बोर के खोखे बरामद किए हैं। साथ ही आस-पास की दुकान से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर हमले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पेशावर की हत्या कराची में अज्ञात हमलावरों द्वारा एक हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।