Hindi News
›
World
›
Scientists Revive Wheel Animals Or Deloide Rotifers Frozen For 24000 Years In Siberian Soil, creature buried in cold grave, came out alive, made many zombies like itself
{"_id":"622d0e96416bb26bfc773375","slug":"scientists-revive-wheel-animals-or-deloide-rotifers-frozen-for-24000-years-in-siberian-soil-creature-buried-in-cold-grave-came-out-alive-made-many-zombies-like-itself","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अजब-गजब : 24 हजार वर्ष तक ठंडी कब्र में दफन रहा जीव निकला जिंदा, बाहर आते ही बना दिए अपने जैसे कई जॉम्बी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अजब-गजब : 24 हजार वर्ष तक ठंडी कब्र में दफन रहा जीव निकला जिंदा, बाहर आते ही बना दिए अपने जैसे कई जॉम्बी
एजेंसी, मास्को।
Published by: योगेश साहू
Updated Sun, 13 Mar 2022 02:50 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वैज्ञानिकों के मुताबिक बीते पांच करोड़ वर्ष से धरती के जलीय क्षेत्रों में सूक्ष्म जॉम्बी रह रहे हैं। इनके मुंह के चारों ओर बालों का गुच्छा बना हुआ होता है। यह इतने छोटे होते हैं कि इन्हें सूक्ष्मदर्शी यंत्र से देखा जा सकता है। इन सूक्ष्म जीवों की एक खासियत यह है कि ये अलैंगिक होते हैं, यानी इन्हें अपने जैसे सूक्ष्म जीव को पैदा करने के लिए किसी साथी की आवश्यकता नहीं होती है।
दुनिया की सबसे ठंडी जगह आर्कटिक के पर्माफ्रास्ट से वैज्ञानिकों ने एक छोटे से जीव को निकाला है, जो कि लगभग 24 हजार वर्ष तक बिना कुछ खाए-पिए ठंडी कब्र में दफन रहा। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि जब उसे निकाला गया तो वह सही सलामत था। बाहर आते ही उसने अपने जैसा ही एक जीव बना डाला।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये ऐसे सूक्ष्म जॉम्बी जीव हैं, जो 5 करोड़ वर्ष से धरती के अलग-अलग पानी वाले इलाकों में पाए जा रहे हैं। जहां से इन्हें निकाला गया है, वहां बेहद ठंड है और हर तरफ बर्फ ही बर्फ है। हालांकि, इन जीवों के शरीर पर इसका कोई असर नहीं हुआ है।
जॉम्बी ने भी स्वयं को बचाए रखने के लिए शरीर को जमा लिया था। इन्हें डेलायड रोटीफर्स या व्हील एनिमल्स कहते हैं। ये बहुत सारी कोशिकाओं वाले माइक्रोस्कोपिक जीव हैं। इनके मुंह के चारों ओर बालों का गुच्छा सा बना रहता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमयुग के दौरान आम तौर पर साफ पानी में रहने वाले ये जीव पर्माफ्रॉस्ट में जाकर जम गए। चक्रधर या किरीटी (रोटिफेरा) स्वतंत्र रूप से रहने वाले छोटे-छोटे प्राणी हैं जो सूक्ष्मदर्शनीय होते हैं। इनके शरीर के अगले भाग में एक रोमाभ अंग होता है, जिसके रोमाभ इस तरह गति करते हैं कि देखने वाले को शरीर के आगे चक्र (पहिया) चलता मालूम पड़ता है।
-20 डिग्री के तापमान में भी रह सकते हैं जिंदा
इससे पहले रूसी वैज्ञानिकों को ऐसे रोटिफर्समिल चुके हैं, जो -20 डिग्री के तापमान में 10 साल तक रह सकते हैं। इस बार उनके हाथ एक ऐसा रोटिफर लगा है, जो साइबेरियन पर्माफ्रॉस्ट में दफन हुए थे और ये हजारों साल पहले के हैं। प्लेस्टोसीन एपो काल के इन जीवों को 12 हजार से लेकर 26 लाख साल पहले देखा गया होगा। लेकिन स्वयं की जान को सुरक्षित रखने के लिए बर्फ में जमा लिया।
जिंदा होते ही बनाने लगे क्लोन
वैज्ञानिकों के मुताबिक, डेलॉयड रोटिफर्स को जन्म देने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती, क्योंकि ये अलैंगिक होते हैं। ऐसे में इसे वैज्ञानिकों ने जैसे ही जिंदा किया तो, वो अपने क्लोन बनाने लगा। जहां से इन्हें पाया गया है, वहां जमीन जमकर सख्त हो चुकी थी। ऐसे में इसके अंदर रहने वाला कोई भी जिंदा या मरा हुआ जीव सालों तक सुरक्षित रह सकता है।
ऐसा होता है आकार
रोटिफेरा अत्यधिक छोटे जंतुओं की श्रेणी में आते हैं। शरीर लंबाकार होता है। इनकी लंबाई 0.04 से 2 मिलीमीटर तक होती है। लेकिन अधिकतर 0.5 मिलीमीटर से लंबे नहीं होते। आकार में छोटे होने के बावजूद भी इनके शरीर के भीतर अनेक जटिल इंद्रियतंत्र होते हैं, जिन्हें बिना सूक्ष्मदर्शी यंत्र से नहीं देखा जा सकता। इनके सिर (पहला भाग) के बाद का लंबा भाग धड़ कहलाता है और तीसरे भाग को दुम (या फीट भी) कहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।