Hindi News
›
World
›
Sam pitroda attacked bjp and pm modi in washington said india only polarized from last nine years
{"_id":"6479ba4cf153c79ab90b2093","slug":"sam-pitroda-attacked-bjp-and-pm-modi-in-washington-said-india-only-polarized-from-last-nine-years-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"India: पित्रोदा ने BJP सरकार पर किया हमला, बोले- लोगों में डर है; उन्हें लगता है कि कहीं उन पर हमला न हो जाए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
India: पित्रोदा ने BJP सरकार पर किया हमला, बोले- लोगों में डर है; उन्हें लगता है कि कहीं उन पर हमला न हो जाए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: जलज मिश्रा
Updated Fri, 02 Jun 2023 04:04 PM IST
मीडिया से बात करते हुए पित्रोदा ने कहा कि पिछले नौ सालों में भारतीय समाज का ध्रुवीकरण किया गया है। धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण किया गया है। भाजपा के लिए एक तरफ हिंदू हैं तो दूसरे तरफ बाकी दूसरे समुदाय के लोग हैं। भारत में विकास को ट्विस्ट कर दिया गया है।
अमेरिका में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में सत्ता और धन सिर्फ कुछ लोगों तक ही सीमित हो गया है। पिछले नौ सालों में भारत में ध्रुवीकरण किया गया है। बता दें, सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।
हिंदू और गैर हिंदुओं के बीच खींचतान नहीं है
मीडिया से बात करते हुए पित्रोदा ने कहा कि पिछले नौ सालों में भारतीय समाज का ध्रुवीकरण किया गया है। धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण किया गया है। भाजपा के लिए एक तरफ हिंदू हैं तो दूसरे तरफ बाकी दूसरे समुदाय के लोग हैं। भारत में विकास को ट्विस्ट कर दिया गया है। लोकतांत्रिक संस्थाएं काम नहीं कर पा रही हैं। आप सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। आपको डर है कि अभी कोई आएगा और आप के ऊपर हमला कर देगा। इसलिए वह कुछ भी बोलने से हिचकते हैं, जो चिंता का विषय है। भारत में 85 या 82 प्रतिशत हिंदू आबादी है। लेकिन उनमें से बड़े स्तर के कुछ लोगों के पास ही ताकत और धन सीमित है। उनकी तुलना में दलित, आदिवासी, बढ़ई, लोहार, पल्बंर उतने विकसित नहीं हो पाए, जितना उन्हें होना चाहिए था। इसलिए वहां हिंदू और गैर हिंदुओं के बीच खींचतान नहीं है। बल्कि, लड़ाई वंचित और विशिष्ट लोगों के बीच संघर्ष है। पिछले नौ सालों में धन कुछ लोगों तक ही सीमित हो गया है। भारत में कई करोड़पति हैं, इससे मैं खुश हूं। लेकिन सरकार बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से नहीं उबार पाई।
महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है
पित्रोदा ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रोल परेशान करते हैं। वह महिलाओं को परेशान करते हैं। वे पत्रकारों को परेशान करते हैं। वे संवाददाताओं को परेशान करते हैं। अब यह सब बर्दाश्त से बाहर, ट्रोल्स को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। पित्रोदा का कहना है कि सरकार में से किसी को सामने आना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए कि अगर कोई किसी को बेवजह ट्रोल करता है तो उसे दंडित किया जाएगा। हिंसा काफी बढ़ गई है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है। पित्रोदा का कहना है कि जो उन्हें मानता है वह भ्रष्टाचारी है। वह तानाशाही है। वह आरोपी हैं। वे लोग नफरत को बढ़ाते हैं। पित्रोदा का कहना है कि आप अपनी आवाज उठाएं। आप कैसा महसूस कर रहे हैं, ईमानदारी से बताएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।