लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Russian musician Dima Nova Who Criticised Putin In His Songs Dies after falling through icy river

Russia: रूसी संगीतकार दीमा नोवा की मौत, गाने में राष्ट्रपति पुतिन की आलोचना कर बटोरी थी सुर्खियां

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: गुलाम अहमद Updated Thu, 23 Mar 2023 12:38 AM IST
सार

पॉपुलर रूसी बैंड 'क्रीम सोडा' (Cream Soda) के संस्थापक नोवा का असली नाम दिमित्री स्विरगुनोव था। 'एक्वा डिस्को' सॉन्ग उनका सबसे लोकप्रिय गीत मना जाता है, जो यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूसी प्रदर्शनकारियों का पसंदीदा गाना बना गया था। 

Russian musician Dima Nova Who Criticised Putin In His Songs Dies after falling through icy river
Dima Nova - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रूसी संगीतकार दीमा नोवा (Dima Nova) की एक हादसे में मौत हो गई है। पॉप सिंगर नोवा की रविवार को एक नदी पार करते समय बर्फ से गिरने से मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अपने भाई और तीन दोस्तों के साथ जमी हुई वोल्गा नदी को पार कर रहे थे, इस दौरान वह बर्फ से गिर गए। उनके दो दोस्तों को बर्फ के नीचे से बचा लिया गया है, जबकि तीसरे की मौत हो गई।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय नोवा ने अपने एक गाने में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की आलोचना की थी। वह अपने गानों में व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करने बाद सुर्खियों में आए थे। रूस में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भी लोगों ने उनके गानों का इस्तेमाल किया था।


पॉपुलर रूसी बैंड 'क्रीम सोडा' (Cream Soda) के संस्थापक नोवा का असली नाम दिमित्री स्विरगुनोव था। 'एक्वा डिस्को' सॉन्ग उनका सबसे लोकप्रिय गीत माना जाता है, जो यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूसी प्रदर्शनकारियों की की आवाज बन गया था। नोवा ने अपने गाने में पुतिन के आलीशान बंगले की भी आलोचना की थी।

म्यूजिक बैंड क्रीम सोडा ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने संस्थापक की मौत की पुष्टि की। पोस्ट लिखा है कि रविवार की रात हमारे साथ एक त्रासदी हुई थी। दीमा नोवा दोस्तों के साथ वोल्गा नदी पर चल रहे थे और बर्फ के नीचे गिर गए।

मंगलवार को म्यूजिक बैंड ने नोवा और उनके दोस्त की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, आज सुबह नौ बजे आधिकारिक पुष्टि की गई। दीमा और उनके दोस्त गोशी अब इस दुनिया में नहीं रहे। बता दें, दीमा नोवा ने ने 2012 में इलिया गदायेव (Ilya Gadayev) के साथ मिलकर क्रीम सोडा शुरू किया था और चार स्टूडियो एलबम जारी किए थे।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed