Hindi News
›
World
›
Russia Ukraine War: Kremlin deploying more troops, Zelensky says- situation getting tougher News and updates
{"_id":"63df16d89525da5f105a7149","slug":"russia-ukraine-war-kremlin-deploying-more-troops-zelensky-says-situation-getting-tougher-news-and-updates-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia Ukraine War: रूस तैनात कर रहा ज्यादा से ज्यादा सैनिक, जेलेंस्की ने माना- 'अब लड़ना हो रहा मुश्किल'","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia Ukraine War: रूस तैनात कर रहा ज्यादा से ज्यादा सैनिक, जेलेंस्की ने माना- 'अब लड़ना हो रहा मुश्किल'
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 05 Feb 2023 08:10 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जेलेंस्की ने कहा, मुझे कहना पड़ रहा है कि स्थिति कठिन है और यह और भी कठिन होती जा रही है। फिर से वही समय आ रहा है। आक्रमणकारी हमारे रक्षातंत्र को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक सैनिक तैनात कर रहा है।
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को करीब एक साल हो रहे हैं। दोनों ओर से हजारों की संख्या में मौते हुई हैं। यूक्रेन के शहर के शहर उजड़ गए हैं, लेकिन जंग अभी भी जारी है। इस बीच रूस ने यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करने के लिए पूर्व की दिशा में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है।
उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी माना है कि देश के पूर्व में अग्रिम मोर्चे पर स्थिति कठिन होती जा रही है। इस क्षेत्र में जीत हासिल करने क लिए रूसी सेना यूक्रेन के बखमत शहर पर कब्जे की कोशिश कर रही है, जिससे यूक्रेन के महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्ग को नियंत्रण में लेकर उसकी कमर तोड़ी जा सके।
रूस से लड़ना हो रहा मुश्किल
शनिवार को वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा, मुझे कहना पड़ रहा है कि स्थिति कठिन है और यह और भी कठिन होती जा रही है। यह फिर से वही समय आ रहा है। आक्रमणकारी हमारे रक्षातंत्र को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक सैनिक तैनात कर रहा है। उन्होंने कहा, बखमत, वुहलदार और लेमान व अन्य दिशाओं में स्थिति कठिन है। बता दें, रूसी सेना बखमत से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में कोयला खनन वाले शहर वुहलदार पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रही है।
जब तक लड़ सकते हैं, लड़ेंगे
इससे एक दिन पहले शु्क्रवार को जेलेंस्की ने कहा था कि उनकी सेना जब तक लड़ सकती है, तब तब तक बखमत के लिए लड़ेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि बखमत की स्थिति गंभीर होती जा रही है।
रूस से निपटने के लिए यूरोपीय संघ का समर्थन जरूरी: जेलेंस्की
इससे पहले जेलेंस्की ने कहा कि आयोग के नेता और यूरोपीय आयोग के कॉलेज के सदस्यों के साथ उनकी सार्थक बातचीत हुई और इससे पता चला कि सभी पक्ष इस तथ्य को समझते हैं कि यूक्रेन को रूस के खिलाफ रक्षा में निरंतर और पूर्ण समर्थन की आवश्यकता है। जेलेंस्की ने कहा कि हमारे लोगों को किसी भी बाधाओं और खतरों के बावजूद लड़ने के लिए और अधिक ऊर्जा और प्रेरणा मिलनी चाहिए। इसलिए यूरोपीय संघ को हमारा समर्थन करना होगा। मेरा मानना है कि यूक्रेन इस साल यूरोपीय संघ की सदस्यता पर बातचीत शुरू करने का हकदार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।