विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   russia commander captured by wagner group escalates tension prigozhin and defence ministry vladimir putin

Russia: पुतिन की बढ़ी मुश्किलें, वैगनर ग्रुप ने रूसी कमांडर को बनाया बंधक, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 06 Jun 2023 09:11 AM IST
सार

वैगनर ग्रुप ने रूसी सेना के कमांडर का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर दिया है। इससे रूसी सेना और वैगनर ग्रुप के बीच की तकरार खुलकर सामने आ गई है। 

russia commander captured by wagner group escalates tension prigozhin and defence ministry vladimir putin
यूक्रेन में हमले के बाद एक इमारत की स्थिति। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us


यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूसी सेना में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वैगनर ग्रुप और रूसी सेना के बीच कई बार मतभेद की खबरें आ चुकी हैं लेकिन अब हालात नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं। दरअसल वैगनर ग्रुप ने रूसी सेना के एक शीर्ष कमांडर को बंधक बना लिया है। इतना ही नहीं वैगनर ग्रुप ने रूसी सेना के कमांडर का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर दिया है। इससे रूसी सेना और वैगनर ग्रुप के बीच की तकरार खुलकर सामने आ गई है। 

वैगनर ग्रुप ने साझा किया रूसी सेना के कमांडर का वीडियो
वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि रूस की सेना की 72वीं ब्रिगेड के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल रोमन वेनेवितिन को वैगनर ग्रुप ने बंधक बनाया हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि शराब के नशे में वेनेवितिन ने बताया कि 'उन्होंने अपने सैनिकों को वैगनर के काफिले पर गोलीबारी करने का आदेश दिया था।' वेनेवितिन ने ये भी कहा कि 'वह वैगनर ग्रुप को पसंद नहीं करता और बाद में  माफी भी मांगी।'


ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Crisis: 'रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष के समाधान के शुरुआती दिन', विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान

रूसी सेना और वैगनर ग्रुप में बढ़ी तकरार
बता दें कि रूसी सेना और येवगेनी प्रिगोझिन के नेतृत्व वाली वैगनर ग्रुप में बीते कुछ समय से तकरार बढ़ी है। बीते हफ्ते ही प्रिगोझिन ने कुछ वीडियो जारी कर सेना पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रिगोझिन ने कहा कि बाखमुत में उसके सैनिकों को हथियारों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। प्रिगोझिन ने हाल ही  में दावा किया था कि उसके सैनिकों ने विस्फोटक बरामद किया है, जो रूसी रक्षा मंत्रालय के लोगों ने ही लगाया था। हालांकि अभी तक रूसी रक्षा मंत्रालय का इस पर कोई बयान नहीं आया है। 

बाखमुत पर रूस का कब्जा
बाखमुत में रूस की जीत में वैगनर ग्रुप की अहम भूमिका रही और अब वैगनर ग्रुप के लड़ाके बाखमुत से मोर्चा छोड़ चुके हैं और अब रूसी सेना ने बाखमुत को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रिगोझिन ने दावा किया कि बाखमुत में रूसी रक्षा मंत्रालय की नीतियों की वजह से उनके लड़ाकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। 

अब रूसी सेना के कमांडर को ही बंधक बनाने से साफ है कि रूस में प्रिगोझिन का प्रभाव काफी बढ़ गया है और जिस तरह से वह खुल तौर पर रूसी सेना को चुनौती दे रहा है, उससे पुतिन की मुश्किलें बढ़ना स्वभाविक है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें