Hindi News
›
World
›
Rahul Gandhi Commented on Muslim League Bjp Retaliated to Congress Leader
{"_id":"64795960ce1fff5c82084c06","slug":"rahul-gandhi-said-muslim-league-is-a-completely-secular-party-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को बताया धर्मनिरपेक्ष पार्टी, BJP का पलटवार- मजबूर हैं कांग्रेस नेता","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को बताया धर्मनिरपेक्ष पार्टी, BJP का पलटवार- मजबूर हैं कांग्रेस नेता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Fri, 02 Jun 2023 09:03 AM IST
अमेरिका के प्रेस क्लब में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आपका केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) से गठबंधन है? तो इसके जवाब में गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है।
अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी
- फोटो : AMAR UJALA
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आजकल अमेरिका की यात्रा पर है। वह यहां मंगलवार को पहुंचे थे। उनकी यात्रा शुरू होते ही भारत की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो चुका है। इसी क्रम में, वॉशिंगटन में राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष करार दिया। इस पर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है।
दरअसल, अमेरिका के प्रेस क्लब में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आपका केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) से गठबंधन है? तो इसके जवाब में गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है।
बता दें, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल की एक पार्टी है। वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की पारंपरिक सहयोगी है।
#WATCH | Washington, DC: ..." Muslim League is a completely secular party, there is nothing non-secular about the Muslim League...": Congress leader Rahul Gandhi on being asked about Congress's alliance with Indian Union Muslim League (IUML) in Kerala pic.twitter.com/wXWa7t1bb0
अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर भारत में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर भाजपा ने राहुल की निंदा की है। वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा नेता को सलाह दे डाली।
अमित मालवीय ने घेरा
भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी उसे एक 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टी बता रहे हैं। मालवीय ने आगे कहा कि राहुल भले ही कम पढ़े-लिखे हों, लेकिन यहां वे कपटी और कपटी हैं। वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहना।
विज्ञापन
कांग्रेस नेता का पलटवार
वहीं, कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने मालवीय पर पलटवार किया। उन्होंने सलाह दी कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर नजर रखने वाले कुछ और नींद की कमी वाले दिनों के लिए कमर कस लें।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी भाजपा को घेरा। उन्होंने नागपुर नगर निगम चुनाव में इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग के दो सदस्यों को भाजपा द्वारा शामिल करने की साल 2012 की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मालवीय पर निशाना साधा।
उन्होंने मालवीय से पूछा कि क्या अनपढ़ हो भाई? केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग में फर्क नहीं पता? जिन्ना वाली मुस्लिम लीग वो जिस के साथ तुम्हारे पूर्वजों ने गठबंधन किया था। दूसरी वाली मुस्लिम लीग वो है, जिसके साथ भाजपा ने गठबंधन किया था।
विपक्ष अच्छी तरह से एकजुट
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह इस विचार से आश्वस्त नहीं थे कि पीएम मोदी 2024 का चुनाव जीतेंगे। यह उतना आसान नहीं है जितना लोग समझते हैं। अगर आप सिर्फ गणित करते हैं, तो एक एकजुट विपक्ष बिना किसी चुनावी गणना के भाजपा को हरा देगा। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष अच्छी तरह से एकजुट है और मुझे लगता है कि एकता और मजबूत हो रही है। हम पूरे विपक्ष के साथ बात कर रहे हैं। वहां बहुत अच्छा काम हो रहा है। ये एक जटिल बहस है क्योंकि कई जगह पर हम एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, इसलिए समझौते की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि ये होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।