Hindi News
›
World
›
rahul gandhi row usa senator ro khanna attacked for supporting congress leader indira gandhi emergency
{"_id":"641fb007eb09d55b8f0db043","slug":"rahul-gandhi-row-usa-senator-ro-khanna-attacked-for-supporting-congress-leader-indira-gandhi-emergency-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: राहुल गांधी का समर्थन कर घिरे अमेरिकी सांसद रो खन्ना, बोले- मेरे दादा की छवि खराब मत करिए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का समर्थन कर घिरे अमेरिकी सांसद रो खन्ना, बोले- मेरे दादा की छवि खराब मत करिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 26 Mar 2023 09:08 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'क्या आपके दादा ने इंदिरा गांधी का इमरजेंसी पर समर्थन नहीं किया था? वह हमेशा फासीवादी फैसले के समर्थन में नहीं रहे?'
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना राहुल गांधी का समर्थन कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि रो खन्ना के राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि यह गांधीवादी विचारधारा और भारतीय मूल्यों से धोखा है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रो खन्ना को निशाने पर ले लिया है। बता दें कि रो खन्ना के दादा अमरनाथ विद्यालानकर कांग्रेसी नेता थे और इंदिरा गांधी की सरकार में मंत्री भी रहे। इसे लेकर रो खन्ना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए रो खन्ना
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ऐसा लगता है कि रो खन्ना भूल गए हैं कि अमरनाथ विद्यालानकर (उनके दादा) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे और इंदिरा गांधी सरकार ने जब देश में इमरजेंसी लगाई थी, उस वक्त वह सरकार का हिस्सा थे। उन्होंने इमरजेंसी के दौरान की गईं ज्यादतियों का विरोध नहीं किया था।'
It’s sad to see people maligning my grandfather who worked for Lala Lajpat Rai, was jailed in 31-32 and 41-45, and wrote two letters to Indira Gandhi opposing the emergency, leaving parliament right after. Attack me. Don’t attack India’s freedom fighters. And facts matter. https://t.co/mPnFS0Dftu
फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'क्या आपके दादा ने इंदिरा गांधी का इमरजेंसी पर समर्थन नहीं किया था? वह हमेशा फासीवादी फैसले के समर्थन में नहीं रहे?' सोशल मीडिया पर घिरने के बाद रो खन्ना ने सफाई देते हुए ट्वीट किया कि 'यह दुखद है कि लोग मेरे दादा की छवि को खराब कर रहे हैं, जिन्होंने लाला लाजपत राय के साथ काम किया। वह 31-32 और 41-45 तक जेल में रहे। इंदिरा गांधी के इमरजेंसी के फैसले का विरोध करते हुए उन्हें दो पत्र लिखे और इस फैसले के तुरंत बाद संसद छोड़ दी थी। मुझ पर हमला कर सकते हैं लेकिन भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले नेताओं को निशाना मत बनाइए और तथ्य अहम होते हैं।'
रो खन्ना ने किया था राहुल गांधी का समर्थन
बता दें कि साल 2019 के एक मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी मानते हुए बीते गुरुवार को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद जनप्रतिनिधि कानून के तहत दो साल या दो साल से ज्यादा सजा पाए जनप्रतिनिधियों की संसद सदस्यता रद्द होने का प्रावधान है और राहुल गांधी भी इस कानून के चलते अपनी संसद सदस्यता गंवा बैठे। इस पर रो खन्ना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होना गांधीवादी दर्शन और भारतीय मूल्यों से धोखा है। मेरे दादा ने इसके लिए सालों जेल में नहीं बिताए थे। रो खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा कि आपके पास इस फैसले को पलटने की ताकत है और भारतीय लोकतंत्र के लिए ऐसा किया जाना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।