लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   POK human right situation worsen pakistan army terrorist attack un human rights council meeting

POK: पीओके के लोगों में पाकिस्तान को लेकर भारी नाराजगी, संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद के दौरान उठा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जिनेवा Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 22 Mar 2023 08:50 AM IST
सार

यूकेपीएनपी के अध्यक्ष अमजद यूसुफ ने कहा कि 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति बेहद खराब है। पाकिस्तान पूरे इलाके पर कब्जा किए हुए हैं और वहां अपने अधिकारियों की नियुक्ति करता है। 

POK human right situation worsen pakistan army terrorist attack un human rights council meeting
पीओके के मुद्दे हुई बैठक - फोटो : ANI

विस्तार

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी लगातार बढ़ रही है। अब यह मामला अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उठ रहा है। बता दें कि जिनेवा में 52वीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पीओके में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जाहिर की गई और आतंकवाद पर पाकिस्तान के दोहरे चरित्र पर भी सवाल उठे। 



पीओके में मानवाधिकारों की स्थिति बेहद खराब
यूनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी (UKPNP)ने जॉन नोक्स सेंटर में इस बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कई बुद्धिजीवियों और राजनेताओं ने पीओके में बढ़ रहे कट्टरपंथ, प्राकृतिक संसाधनों के दोहन, लोगों को अगवा करने जैसे मुद्दों पर चिंता जाहिर की। यूकेपीएनपी के अध्यक्ष अमजद यूसुफ ने कहा कि 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति बेहद खराब है। पाकिस्तान पूरे इलाके पर कब्जा किए हुए हैं और वहां अपने अधिकारियों की नियुक्ति करता है, जिन्हें स्थानीय लोगों से कोई हमदर्दी नहीं होती।'


सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान धीरे धीरे पीओके की संस्कृति और इतिहास को खत्म कर रहा है। आरोप है कि पाकिस्तान ने कई किताबों, नक्शों पर प्रतिबंध लगा दिया है और लोगों को अपने इतिहास के बारे में पढ़ने की इजाजत नहीं है। पाकिस्तान की सेना स्थानीय लोगों का उत्पीड़न कर रही है। 

ये भी पढ़ें- Pakistan: पीओके में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लोग बोले- हमारी पीठ में घोंपा छुरा

लगातार हो रहे आतंकी हमले
अमजद यूसुफ ने कहा कि पीओके में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। स्थानीय छात्र संगठन भारत के साथ व्यापार शुरू करने की मांग कर रहे हैं ताकि बढ़ती महंगाई में भारत से सस्ता सामान मिल सके लेकिन इन छात्र संगठनों पर आतंकी हमले किए जा रहे हैं। इन आतंकियों क पाकिस्तानी सेना का समर्थन हासिल है। 

यूकेपीएनपी की प्रवक्ता नासिर अजीज ने कहा कि हम दुनिया और संयुक्त राष्ट्र का ध्यान पीओके की तरफ करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पीओके के लोगों के पास अधिकार नहीं हैं और ना ही वहां बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन अभी भी वहां आतंकी खुले घूम रहे हैं। यह एक तथ्य है। पाकिस्तान का दोहरा चरित्र है और वह पाकिस्तान के इस दोहरे चरित्र को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। 
विज्ञापन

पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात से बढ़ी चिंता
पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात से भी पीओके के लोगों में चिंता है। नासिर अजीज ने कहा कि पीओके के लोग पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालत को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हैं। लोगों को चिंता है कि अगर पाकिस्तान बर्बाद हो जाता है तो उनका क्या होगा? पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान का भविष्य क्या होगा? पीओके के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पीओके के लोग दुनिया को उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसमें दखल देना चाहिए और एक निर्दयी शासन से लोगों की रक्षा करनी चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed