लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   pervez musharraf friends and foes reaction on his death nawaz shehbaz sharif pakistan

Pervez Musharraf: मुशर्रफ के निधन पर बोले शहबाज शरीफ-दुआ करूंगा उन्हें माफी मिले, इमरान के करीबी ने बताया महान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 05 Feb 2023 11:26 PM IST
सार

एक समय पाकिस्तान की सत्ता की धुरी रहे परवेज मुशर्रफ बीते कई सालों से दुबई में निर्वासन में जीवन गुजार रहे थे।

परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह  और आर्मी जनरल परवेज मुशर्रफ के निधन पर उनके दोस्तों के साथ-साथ उनके दुश्मन रहे लोगों की भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। किसी ने मुशर्रफ को महान इंसान बताया है तो किसी ने पूर्व तानाशाह के निधन पर संतोष जताया। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और परवेज मुशर्रफ के बीच खूब तनातनी रही। अब नवाज शरीफ के भाई  शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने मुशर्रफ के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि 'वह दुआ करेंगे की उन्हें माफी मिल जाए'। 



एक समय पाकिस्तान की सत्ता की धुरी रहे परवेज मुशर्रफ बीते कई सालों से दुबई में निर्वासन में जीवन गुजार रहे थे। रविवार को दुबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। मुशर्रफ के निधन पर शोक जताते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पूर्व राष्ट्रपति और आर्मी जनरल परवेज मुशर्रफ के निधन पर दुख जताया है। 


साल 1999 में परवेज मुशर्रफ ने करगिल युद्ध के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्तापलट कर दिया था और खुद  पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हो गए थे। इसके चलते नवाज शरीफ और उनके परिवार को कई साल सऊदी अरब में निर्वासन में गुजारने पड़े। परवेज मुशर्रफ के निधन पर नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मैं पूर्व जनरल परवेज मुशर्रफ के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। दुआ करता हूं कि उन्हें माफी मिले'।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को भी मुशर्रफ के राज में भ्रष्टाचार का दोषी करार देकर छह साल तक जेल में डाल दिया गया था। परवेज मुशर्रफ के निधन पर यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुशर्रफ मर चुके हैं....लोकतंत्र जीवित है। जो लोग मुशर्रफ की वजह से मरे, वो भी जिंदा हैं। मुशर्रफ के राज ने ना सिर्फ मेरे पिता के जीवन के पांच साल छीने बल्कि मेरे समेत कई का बचपन भी छीना था'। 

वहीं इमरान खान के करीबी और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने परवेज मुशर्रफ को महान इंसान बताया और कहा कि मुशर्रफ की विचारधारा पहले पाकिस्तान वाली थी। पाकिस्तान पंजाब के पूर्व सीएम परवेज इलाही ने भी मुशर्रफ के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनकी सेवाओं को पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा। पाकिस्तानी सेना के विभिन्न अधिकारियों ने भी बयान जारी कर पूर्व आर्मी जनरल के निधन पर दुख जताया। 

बिलावल ने बदली ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर  
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के निधन के बाद देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार को अपने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर पर अपनी मां बेनजीर भुट्टो और दिवंगत नवाब अकबर बुगती की तस्वीर लगाई। गौरतलब है कि इन दोनों लोगों की हत्या में परवेज मुशर्रफ का नाम सामने आया था। 
विज्ञापन

साथ ही उन्होंने अपनी मां की चार तस्वीरों को भी पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि 'आप हमेशा जिंदा रहेंगी'। अही तक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से शोक संदेश का कोई औपचारिक संदेश नहीं आया। उनकी बहन आसिफा भुट्टो जरदारी ने भी वही तस्वीरें उसी कैप्शन के साथ पोस्ट कीं। 

नवाज शरीफ ने दी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के निधन पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को ट्वीट कर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम अल्लाह के हैं और हमें उसी की ओर लौटना है। बता दें कि मुशर्रफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कट्टर प्रतिद्वंद्वियों में गिने जाते हैं। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;