लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pentagon said India US will work in the Indo Pacific region

अमेरिका: पेंटागन ने कहा- हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण से बंधे दोनों देश साथ काम करेंगे

एजेंसी, वाशिंगटन। Published by: Jeet Kumar Updated Sat, 09 Apr 2022 02:49 AM IST
सार

पेंटागन के मुताबिक, इस वर्ष की ‘टू प्लस टू’ वार्ता रक्षा, विज्ञान-प्रौद्योगिकी सहयोग, जलवायु, जन स्वास्थ्य तथा लोगों के आपसी संपर्क समेत विभिन्न विषयों पर साझेदारी को विस्तार देगी। 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ‘पेंटागन’ ने कहा है कि स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा मूल्यों तथा दृष्टिकोण से बंधे भारत और अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करना जारी रखेंगें।



पेंटागन ने 11 अप्रैल को होने वाली ‘टू प्लस टू’, चौथी मंत्रिस्तरीय बातचीत, से पहले यह बयान दिया है। इस वार्ता में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन तथा विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की मेजबानी करेंगे। 


पेंटागन ने कहा, 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से ‘टू प्लस टू’ ने दोनों देशों के बीच एक उन्नत और व्यापक रक्षा साझेदारी को सुनिश्चित किया है, जो 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने को तैयार है। पेंटागन के मुताबिक, इस वर्ष की ‘टू प्लस टू’ वार्ता रक्षा, विज्ञान-प्रौद्योगिकी सहयोग, जलवायु, जन स्वास्थ्य तथा लोगों के आपसी संपर्क समेत विभिन्न विषयों पर साझेदारी को विस्तार देगी। 

विश्व शांति-सुरक्षा में साझेदारी की पुष्टि करेंगे
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना का यह 75वां वर्ष है। पेंटागन ने दोहराया कि अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारत-अमेरिका व्यापक तथा वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के महत्व की पुष्टि करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;