लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   paul pelosi attack video capture on police body camera nancy pelosi david depape america

US: पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर हमले का वीडियो आया सामने, हथौड़े से मारने की कोशिश करता दिखा आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 28 Jan 2023 09:04 AM IST
सार

अदालत में जमा किए गए दस्तावेजों में बताया गया था कि आरोपी डेपापे की योजना नैंसी पेलोसी पर हमले की थी लेकिन खुशकिस्मती से वह हमले के वक्त घर पर मौजूद नहीं थी।

paul pelosi attack video capture on police body camera nancy pelosi david depape america
पॉल पत्नी नैंसी के साथ और जारी वीडियो का स्क्रीनग्रैब - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर हमले का वीडियो फुटेज जारी हुआ है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी डेविड डेपापे पॉल पर हथौड़े बरसाता नजर आ रहा है। बता दें कि यह वीडियो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बॉडी कैमरे में कैद हो गया, जिसे अब सैन फ्रांसिस्को की अदालत के आदेश के बाद डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस ने जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी डेपापे बीते साल 28 अक्टूबर की रात में पेलोसी के घर में घुसा, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पॉल पेलोसी का हाथ पकड़ा हुआ था और उसके हाथ में हथौड़ा था। 



इस पर जब पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हथौड़ा नीचे रखने को कहा तो उसने अचानक से पॉल पेलोसी पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को किसी तरह काबू किया। इस हमले में पॉल पेलोसी के सिर की हड्डी टूट गई थी और उनके हाथ और बाजू में भी चोट आई थी। जिसके बाद पॉल पेलोसी के सिर की सर्जरी हुई। बता दें कि पॉल पेलोसी फिलहाल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और घर पर रहकर रिकवर कर रहे हैं। 

 

बीते साल अदालत में जमा किए गए दस्तावेजों में बताया गया था कि आरोपी डेपापे की योजना नैंसी पेलोसी पर हमले की थी लेकिन खुशकिस्मती से वह हमले के वक्त घर पर मौजूद नहीं थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वॉशिंगटन डीसी से बोले जा रहे झूठ से परेशान हो गया था और इसी वजह से उसने नैंसी पेलोसी पर हमले की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी डेपापे पर हत्या की कोशिश और खतरनाक हथियार से हमले के चार्ज लगाए हैं। कनाडा के निवासी 42 वर्षीय डेपापे पर एक फेडेरल अधिकारी के अपहरण की कोशिश और फेडेरल अधिकारी के परिजनों पर हमले का भी चार्ज लगाया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed