पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को मार गिराया है। पाक सेना ने आरोप लगाया है कि यह क्वाडकॉप्टर हवाई क्षेत्र (एयर स्पेस) का उल्लंघन कर रहा था।
पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार के मुताबिक यह घटना एलओसी के रखचिकरी सेक्टर की है। बाबर ने कहा कि भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को जब हमने गिराया तब तक वह पाक सीमा में करीब 650 मीटर तक अंदर आ गया था। इससे पहले अप्रैल में भी पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि उन्होंने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया था।
पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक धमाके में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव खासा बढ़ा है।
यह तनाव तब और बढ़ा जब पिछले साल अगस्त में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया। पाकिस्तान ने भारत के इस कदम का बहुत विरोध किया था और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने की कोशिश भी की थी।
पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को मार गिराया है। पाक सेना ने आरोप लगाया है कि यह क्वाडकॉप्टर हवाई क्षेत्र (एयर स्पेस) का उल्लंघन कर रहा था।
पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार के मुताबिक यह घटना एलओसी के रखचिकरी सेक्टर की है। बाबर ने कहा कि भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को जब हमने गिराया तब तक वह पाक सीमा में करीब 650 मीटर तक अंदर आ गया था। इससे पहले अप्रैल में भी पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि उन्होंने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराया था।
पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक धमाके में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव खासा बढ़ा है।
यह तनाव तब और बढ़ा जब पिछले साल अगस्त में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया। पाकिस्तान ने भारत के इस कदम का बहुत विरोध किया था और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने की कोशिश भी की थी।