लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pakistan ›   What will happen to Nawaz and Maryam Sharif arrest in Pakistan Politics?

नवाज और मरियम शरीफ की गिरफ्तारी का क्या होगा पाकिस्तानी सियासत पर असर?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Updated Sat, 14 Jul 2018 12:51 AM IST
What will happen to Nawaz and Maryam Sharif arrest in Pakistan Politics?

भ्रष्टाचार के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दस और उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल की सजा सुनाई गई है। जब उन्हें सजा सुनाई गई तो नवाज शरीफ अपनी पत्नी के इलाज के लिए लंदन में थे। इसके बाद शुक्रवार रात वह वतन लौटे। नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने अपने नेता के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं से भारी तादाद में हवाई अड्डे पहुंचने की अपील की थी। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।



तैनात किए 10,000 पुलिसकर्मी

शरीफ के लाहौर पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। हवाईअड्डे के आसपास सभी रास्तों को कंटेनरों से जाम कर दिया गया था। करीब 10 हजार पुलिसकर्मी पूरे शहर में कानून-व्यवस्था संभालने और शरीफ समर्थकों को हवाईअड्डे तक पहुंचकर स्वागत करने से रोकने के लिए तैनात किए गए थे। बावजूद इसके लाहौर की सड़कों पर हजारों की तादाद में नवाज समर्थक दिखाई दिए।


पुलिस-नवाज समर्थकों में हुईं झड़प

लाहौर समेत कई शहरों में पुलिस और शरीफ समर्थकों के बीच झड़प भी हुईं। पंजाब सरकार ने लाहौर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। पीएमएल-एन के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। 

लंदन के फ्लैट के मामले में मिली सजा

2016 में पनामा पेपर स्कैंडल में नाम आने के बाद नवाज शरीफ को जुलाई, 2017 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जांच के बाद शरीफ और उनकी बेटी पर मनी लांड्रिंग का केस चलाया गया। भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने लंदन के एवनफील्ड में परिवार के चार फ्लैट के मामले में शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को सजा दी है।

बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं। नवाज शरीफ का आरोप है कि राजनीतिक कारणों से देश की प्रभावशाली सेना उन्हें फंसा रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को पाकिस्तान पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

इससे पहले अबू धाबी से चला विमान उन्हें लेकर लाहौर पहुंचा। वहां पाकिस्तान के नेशनल एकाउंटिबलिटी ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारियों ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को हिरासत में ले लिया। 
विज्ञापन

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए जाने पर नवाज शरीफ ने कार से जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्हें और उनकी बेटी को लाहौर हवाईअड्डे से एक विमान के जरिए ले जाया गया। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है, पर माना जा रहा है कि उन्हें लाहौर से बाहर ले जाया जा रहा है ताकि वहां सड़कों पर उतरे हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें दूर रखा जाए।

नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन समर्थकों की भीड़ की हवाई अड्डे पहुंचने की कोशिश नाकाम रही। इस रैली का नेतृत्व नवाज शरीफ के भाई और पार्टी अध्यक्ष शाहबाज शरीफ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रैली खत्म होने पर आगे की रणनीति के बारे में बताया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'नवाज शरीफ पाकिस्तान के शिल्पी हैं। पंजाब लाहौर का खास तौर से अहसानमंद है।' उधर नवाज शरीफ के पाकिस्तान पहुंचने से ठीक पहले चुनावी रैली के दौरान दो बम धमाकों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है।

पहला धमाका दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में हुआ, जिसमें दस लोगों की मौत हुई है। उससे पहले बानू में बम धमाके में चार लोगों की मौत हुई थी। इससे दो दिन पहले पेशावर में एक चुनावी रैली में आत्मघाती बम धमाके में 20 लोगों की मौत हुई थी। उस धमाके की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली थी।

नवाज शरीफ को मालूम है कि उन्हें 10 साल की सजा हो गई है और उन्हें जेल ले जाया जाएगा। वह यह सब कुछ पाकिस्तान की जनता के लिए कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि यह कुर्बानी आपकी नस्लों के लिए और पाकिस्तान के भविष्य के लिए दे रहा हूं। उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वो कदम से कदम मिलाकर और हाथ में हाथ डाल कर चलें और मुल्क की तकदीर बदलें। मरयम ने कहा कि ये मौके बार-बार नहीं आएंगे।

What will happen to Nawaz and Maryam Sharif arrest in Pakistan Politics?
छावनी में तब्दील हुआ लाहौर

किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सरकार ने लाहौर को जहां छावनी में बदल दिया गया है वहीं परवेज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के वरिष्ठ नेता को 30 दिनों के लिए हाउस अरेस्ट (घर में नजरबंद) कर दिया गया है। नवाज और उनकी बेटी आज सुबह अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे थे। वहां कुछ देर के रुकने के बाद उन्होंने लाहौर के लिए फ्लाइट (ई वाई 243) ली। 

इससे पहले दोनों लंदन में थे और नवाज शरीफ की पत्नी से अस्पताल में जाकर दोनों ने मुलाकात की। उधर, लाहौर एयरपोर्ट के बाहर भी पीएमएल-एन प्रमुख और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने उनके स्वागत में भव्य रैली की तैयारी की है। 

बता दें कि भ्रष्टाचार की कमाई से लंदन में 4 आलीशान फ्लैट खरीदने के मामले में पाकिस्तान की अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई है। इस मामले में उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद मोहम्मद सफदर को भी कोर्ट ने दोषी माना है और उन्हें भी क्रमश: सात साल और एक साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा नवाज शरीफ पर करीब 73 करोड़ रुपये और मरियम नवाज पर 18 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

आंखों के सामने सलाखें दिख रही हैं

नवाज ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके पाकिस्तान लौटने की बात कही थी। उन्होंने अपनी सजा के पीछे राजनीतिक वजहों को जिम्मेदार बताया था।
उन्होंने कहा कि अपनी आंखों के सामने मुझे जेल की सलाखें दिख रही हैं, फिर भी मैं पाकिस्तान लौट रहा हूं।

गिरफ्तारी से पहले ऐसी है तैयारी

जांच एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) के पास नवाज शरीफ की गिरफ्तारी का वारंट मौजूद है। नैब के पंजाब निदेशक ने नैब अध्यक्ष से शरीफ और मरयम की गिरफ्तारी के बाद लाहौर से रावलपिंडी के जेल ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर मंगवाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed