पाकिस्तान के विदेश मंत्री
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित
जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद का नाम 75 आतंकियों की उस सूची में नहीं है जिन्हें अमेरिका ने पाकिस्तान को सौंपा है।
आतंकियों गतिविधियों में शामिल होने पर
सईद के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम है। सईद इस साल जनवरी से अपने घर में नजरबंद है। विदेश मंत्री ने ऊपरी सदन के सीनेटरों से कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 75 आतंकवादियों की एक सूची सौंपी है।
एक्सप्रेस न्यूज ने आसिफ के हवाले से लिखा कि इस सूची में
हक्कानी नेटवर्क शीर्ष पर है लेकिन इनमें से कोई आतंकी पाकिस्तानी नहीं है। जमात उद दावा प्रमुख सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है, जो अमेरिका में साल 2014 से विदेशी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल है।